AUS Vs NED Head to Head: दिल्ली में नीदरलैंड फिर करेगा उलट फेर? जानें क्या कहते हैं वनडे के आकड़े
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1928915

AUS Vs NED Head to Head: दिल्ली में नीदरलैंड फिर करेगा उलट फेर? जानें क्या कहते हैं वनडे के आकड़े

AUS Vs NED Head to Head: ऑस्ट्रेलिया ( AUS ) बनाम नीदरलैंड ( NED ) के बीच वर्ल्ड कप का 24वां मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली में होगा. ऐसे  में हम आपके लिए लेकर आए हैं दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मैचों के रिकॅार्ड, जो आपको बताएगा कौन किस पर कितना भारी है? 

 

AUS Vs NED Head to Head: दिल्ली में नीदरलैंड फिर करेगा उलट फेर? जानें क्या कहते हैं वनडे के आकड़े

AUS Vs NED Head to Head: वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. हालांकि, पिछले दो मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर शानदार वापसी की है. जबकि दूसरी तरफ नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलट फेर कर दिया है. साउथ अफ्रीका को हराने के बाद नीदरलैंड का मनोबल मजबूत हो गया है. वहीं पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन कर के आ रही है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नीदरलैंड के खिलाफ ये मैच आसान नहीं होने वाला है. क्रिकेट पंडितों का मानना है कि दोनों के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. ऐसे में हम आपको दोनों के बीच खेले गए वनडे मैचों के हेड-टू-हेड के बारे में बताएंगे.   

ODI में AUS बनाम NED हेड-टू-हेड
दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत नहीं की है. हालांकि नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर सभी को हैरान जरूर किया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भी पिछले दो मुकाबलों में जीतकर टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की है.

बहरहाल, वनडे में दोनों टीमें अभी तक कुल दो बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें कंगारू टीम का पलरा ज्यादा भारी है. मेन-इन-येलो नीदरलैंड से 2-0 से आगे है.   

वर्ल्ड कप में AUS बनाम NED हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच अभी तक वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ दो मैच खेले गए हैं. यहां भी ऑस्ट्रेलिया टीम का पलरा भारी है. उन्होंने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि भारतीय सरजमीं पर दोनों ने एक दूसरे खिलाफ अब तक एक भी मुकाबले नहीं खेले हैं.

नीदरलैंड वर्ल्ड कप स्क्वाड
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), सिब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार, रयान क्लेन, शारिज़ अहमद, वेस्ले बर्रेसी.

ऑस्ट्रेलिया कप स्क्वाड
डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, शॉन एबॉट.

 

Trending news