NED vs AFG Head To Head: नीदरलैंड (NED) बनाम अफगानिस्तान (AFG) के बीच वर्ल्ड कप का 34वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होगा. इस मौके पर हम आपको बताएंगे दोनों के बीच खेले गए वनडे मुकाबले के रिकॉर्ड जो आपको बताएगा कि कौन किस पर कितना भारी है?
Trending Photos
NED vs AFG Head to Head: आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच 34वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच 3 नवंबर को एकाना स्टेडियम लखनऊ में होगा.
वर्ल्ड कप के इस सेशन में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अफगानिस्तान ने 6 मैच खेलकर तीन पर जीत दर्ज की है. जबकि डच टीम ने 6 में से 2 मुकाबले में जीत हासिल की है. नीदरलैंड ने टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीकाकी टीम को हराकर सब को चौंका दिया था. जबकि अफगानिस्तान ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में की रेस में शामिल हो गया है.
नीदरलैंड की अगुआई स्कोर्ट एडवर्ड्स कर रहे हैं. जबकि नीदरलैंड टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के कंधों पर है. इस मौके पर हम आपको दोनों के बीच अब तक खेले गए वनडे मुकाबले का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बताएंगे.
ODI में NED बनाम AFG हेड-टू-हेड
नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच 19 साल कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें अफगानिस्तान का पलरा ज्यादा भारी है. अफगान टीम ने डच टीम को 7 मैचों में शिकस्त दी है. जबकि नीदरलैंड ने अफगानिस्तान को 2 मैचों में हराया है. दोनों के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला 30 अगस्त 2009 को खेला गया था. इस मैच को अफगानिस्तान ने 8 रनों से जीता था. जबकि मुकाबला 25 जनवरी 2022 को खेला गया था, जिसमें अफगानिस्तान ने डच टीम को 75 रनों से शिकस्त दी थी.
नीदरलैंड और अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास में एक भी मैच एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेला है. दोनों के बीच ये मैच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
नीदरलैंड्स टीम वर्ल्ड कप स्क्वाड
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड ( विकेटकीपर ), बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.
अफगानिस्तान वर्ल्ड कप स्क्वाड
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज ( विकेटकीपर ), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.