Team India: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसे डेब्यू किया और इसके पीछे उनकी पत्नि ने क्या रोल निभाया
Trending Photos
Team India: सूर्यकुमार यादव का नाम दुनिया के बेहतरीन बल्लोजों में शुमार होता है. उन्हें भारत का एबी डिविलियर्स भी कहा जाता है. उनके पास 360 डिग्री शॉट्स मारने की काबिलियत है. लेकिन सूर्यकुमार यादव अभी भी मिस्टर 360 एबी को ही मानते हैं. आपको बता दें 32 साल के सूर्याकुमार ने 2 साल पहले ही टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. क्रिकेट के अपने इस डेब्यू के पीछे अपनी पत्नी देविशा शेट्टी का काफी अहम रोल बताते हैं. उनका कहना है कि एक रात उनकी पत्नी ने उन्हें कुछ ऐसा कहा जिसपर वह सोचने पर मजबूर हो गए और फिर उन्होंने काम करना शुरू किया और आखिरकार उन्होंने 14 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल क्रिकेट खेला.
सूर्यकुमार यादव एक इंटरव्यू के दौरान कहते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में मुझसे रोहित शर्मा ने कहा कि 'तेरी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट देविशा है'. सूर्यकुमार बताते हैं कि 2016-17 में मेरी लाइफ एकदम बदली. इस साल मैंने देविशा से शादी की. देविशा को पता था कि मैं आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट खेलता हूं.
सूर्युकमार यादव बताते हैं कि शादी के बाद एक दिन हम साथ में बैठे थे और देविशा ने कहा कि ये सब तो ठीक है लेकिन तुम्हारा करियर आगे क्यों नहीं जा रहा है. तुम इंडिया के लिए क्यों नहीं खेलते. जिसके बाद हमने डिसकस किया कि पिछले कुछ सालों में मैंने क्या किया और अब क्या बेहतर कर सकते हैं. जिसके बाद मैंने उन चीजों पर काम किया और मुझे पहला डेब्यू कैप मिला. मैच के बाद मुझे देविशा ने कहा कि अब तुम्हारी शुरूआत हुई है. जिसकी लिए तुमने पिछले 10 साल से मेहनत की है. इसका मजा ले लो आज रात. कल से तु्म्हें और ज्यादा लोग देखेंगे.
देखें वीडियो
How Suryakumar Yadav got his debut in international cricket#TeamIndia #SuryakumarYadav #Indian pic.twitter.com/KUy2HcVoOz
— Sami Siddiqui (@siddiquisami23) January 16, 2023
आपको बता दें आज सूर्युकमार दुनिया के धाकड़ प्लेयर्स में शुमार होते हैं. उनके पास कि बॉल का अपने हिसाब े डायरेक्शन बदलने की काबिलियत है. उन्होंने 43 टी20 इनिंग्स खेली हैं जिसमें उन्होंने 1578 रन जड़े हैं. आपीएल में उन्होंने 108 इनिगं्स में 2644 रन बनाए हैं वहीं ओडीआई में उन्होंने 16 इनिंग्स खेलते हुए 388 रन बनाए हैं.