Baba Siddique Murder Case Update: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक और अहम खुलासे हुए हैं. ये खुलासा हमलावर आकाशदीप गिल ने मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में किया है. आइए जानते हैं उन्होंने जांच एजेंसी को क्या बताया है?
Trending Photos
Baba Siddique Murder Case Update: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में और अहम खुलासे हुए हैं. ये खुलासा पंजाब के फाजिल्का से गिरफ्तार किए गए आरोपी आकाशदीप गिल ने किया है.
मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में गिल ने बताया है कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में वह सीधे तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के कॉन्टैक्ट में था. वह उसके दिए गए निर्देशों को अरेस्ट आरोपी सुजीत सिंह और तीनों शूटरों धर्मराज कश्यप, शिव कुमार गौतम और गुरनेल सिंह तक पहुंचाता था.
इतना ही नहीं उन्होंने पूछताछ में यह भी खुलासा किया है कि बाबा सिद्दीकी का मर्डर की साजिश से लेकर हत्या तक अनमोल बिश्नोई से उसकी कई बार बात हुई थी. अनमोल के कहने पर ही वह बाबा सिद्दीकी मर्डर के अन्य आरोपी शुभम लोनकर और जीशान अख्तर के कॉन्टैक्ट में आया था और उनके निर्देशों को शूटरों तक पहुंचाने लगा था. गिल ने बताया कि वह बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश में शामिल था और उसने ही कई अहम लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया भी करवाये थे.
मुख्य शूटर ने किए कई अहम खुलासे
वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड में शामिल एक दूसरे आरोपी मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने भी पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. गौतम ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें मुंबई आने के बाद शुभम लोनकर ने टारगेट बताया
था.
वारदात को अंजाम देने से पहले बनाया था प्लान
गौतम ने CBI पूछताछ में बताया कि वह शुभम लोनकर को तीन सालों से जानता है. उन्होंने पुणे में ही शुभम को इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बारे में बताया था. उसने उससे कहा था कि एक शख्स को मारना है, जिसका रिश्ता गैंगस्टर से है. इस दौरान शुभम ने उससे पूछा था कि क्या वो यह काम करने के लिए राजी है.
इसके जवाब में गौतम ने उससे दो दिन का वक् मांगा था. दो दिनों के बाद गौतम काम करने के लिए तैयार हो गया था और उसने धर्मराज कश्यप को भी उसमें शामिल कर लिया और इशके बाद सुनियोजित तरीके से बाबा सिद्दीकी मर्डर को अंजाम दिया गया. गौतम ने पूछताछ में यह भी बताया कि शुभम लोनकर ने उन्हें फंसाया है.