Abhijeet Bhattacharya: बॉलीवुड और सिंगिग से दूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों अपने विवादित बयानों से ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक पॉडकॉस्ट में महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बता दिया, जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
Trending Photos
Abhijeet Bhattacharya on Mahatma Gandhi: एक वक्त में शाहरुख खान की आवाज कहलाने वाले सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) आज बॉलीवुड में गुम हो गए हैं. सालों से उनका कोई भी गानों सुनने नहीं मिला है, जो लोगों को फिर से 90 के दशक की याद दिला सके. अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर ही सुर्खियों में रहते हैं. कुछ दिन पहले अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के बारे में एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद कल भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर एक अजीब बयान दे दिया है, जिससे उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
पाकिस्तान के राष्ट्रपिता हैं महात्मा गांधी
अभिजीत भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी को लेकर कहा कि वह पाकिस्तान के राष्ट्रपिता हैं, और वह म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन से काफी छोड़े थे. ये सारी बातें अभिजीत भट्टाचार्य ने एक निजी पॉडकॉस्ट में कही, जिसे सुनने के बाद भारत की जनता काफी गुस्से में आ गई और अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू कर दी.
RD Burman was bigger than Mahatma Gandhi. Mahatma Gandhi was Pakistan's father of nation: Abhijeet Bhattacharya pic.twitter.com/v5exApbrcZ
Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) December 23, 2024
आरडी बर्मन की गांधी की तुलना
अभिजीत भट्टाचार्य ने फेमस म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए कहा आरडी बर्मन गांधी जी से काफी बड़े थे. उन्होंने कहा कि भले ही महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता हो, लेकिन आरडी बर्मन म्यूजिक के राष्ट्रपिता थे.
पाकिस्तान के जन्मदाता हैं महात्मा गांधी
अभिजीत भट्टाचार्य इतने पर भी नहीं रुके, उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि "महात्मा गांधी भारत के लिए नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए राष्ट्रपिता थे." उन्होंने अपनी बात को क्लीयर करते हुए कहा कि "भारत तो पहले से भारत ही था, लेकिन पाकिस्तान को बनाया गया है, इसलिए वह पाकिस्तान के राष्ट्रपिता है, उन्हें गलती से भारत का राष्ट्रपिता बता दिया गया है." पाकिस्तान के जन्मदाता वह थे, पिता, दादा और नाना सभी वही थे पाकिस्तान के. अभिजीत भट्टाचार्य का ये बयान आगे चलकर और कितना तुल पकड़ेगा, ये तो सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन पर निर्भर करता है.