Gaza War Update: इज़रायली सेना ने घिरे उत्तरी गाजा में मुश्किल से चल रहे कमाल अदवान अस्पताल पर और हमले शुरू कर दिए, इसके बाद अस्पताल के अंदर और आस-पास के लोगों को बाहर निकलने का आदेश दिया. इस बीच IDF ने गाजा में भीषण बमबारी की है.
Trending Photos
Gaza War Update: इजराइल लगातार गाजा में नरसंहार कर रहा है. पिछले 24 घंटों में इतनी गोलीबारी और बमबारी हुई है. जिससे हर जगह लाशें ही लाशें हैं. इजराइली सेना अस्पतालों, स्कूलों और रिफ्यूजी कैंपों को निशाना बना रही है. हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है. गाजा पूरी तरह से कब्रिस्तान में तब्दील हो चुका है. पिछले 24 घंटे में इज़राइल ने गाजा पट्टी में कम से कम 32 फ़िलिस्तीनियों को मार डाला. जबकि 54 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.
इजरायल अस्पताल को बना रहा है निशाना
वहीं, इज़रायली सेना ने घिरे उत्तरी गाजा में मुश्किल से चल रहे कमाल अदवान अस्पताल पर और हमले शुरू कर दिए, इसके बाद अस्पताल के अंदर और आस-पास के लोगों को बाहर निकलने का आदेश दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल-अवदा अस्पताल पर भी हमला हुआ है.
उत्तरी गाजा में भीषण बमबारी
वहीं, इज़रायली सेना ने उत्तरी गाजा शहर में एक और स्कूल में शरण लिए गए स्कूल पर भी बमबारी की है, जिसमें कम से कम आठ फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं. उत्तरी गाजा में अलग-अलग हमलों में चार बच्चों समेत नौ लोगों के मारे जाने की खबर है. इतना ही नहीं, गाजा में बच्चे भूखमरी के शिकार हो रहे हैं. जिससे गाजा मानवीय संकट पैदा हो गया है. लोगों को पीनी के पानी तक नसीब नहीं हो रहे हैं. ज्यादातर लोग भूखमरी के शिकार हो रहे हैं. लोगों तक मानवीय सहायता तक नहीं पहुंच पा रही है. क्योंकि इज़रायली सैनिक राहत सामग्री नष्ट कर रहे हैं.
अब तक इतने लोगों की मौत
वाजेह हो कि हमास ने 7 अक्तूबर को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में कम से कम 1200 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें सबसे ज्यादा इजरायली सैनिकों की मौत हुई थी. साथ ही हमास के लड़ाकों ने इजरायल के 250 नागरिकों को बंधक बना लिया. जिसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और गाजा पर हमले शुरू कर दिया. इस हमले में कम से कम 45,259 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 107,627 घायल हुए हैं.