Israel Gaza: इजरायल ने गाजा पर ताजा हमला किया है. यह हमला शर्णार्थी शिविर पर किया गया है. इस हमले में 42 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. ऐसे में गाजा के सरकारी मीडिया ने कहा है कि इजरायल जानबूझकर यहां औरतों और बच्चों को निशाना बना रहा है.
Trending Photos
Israel Gaza: इजरायली हवाई और तोपों के हमलों से गाजा पट्टी के केंद्रीय हिस्से में स्थित नुसेरात शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम 42 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह जानकारी फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों ने दी. फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, इजरायली सेना ने शुक्रवार सुबह से ही नुसेरात में बसे घरों पर हवाई और तोपों से हमले शुरू कर दिए हैं.
इजरायल जानबूझकर कर रहा हमले
गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने इन हमलों की निंदा की है और कहा कि यह हमले जानबूझकर आम नागरिकों, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह इजरायल पर दबाव बनाए ताकि गाजा के नागरिकों पर होने वाले इन हमलों को रोका जा सके. शनिवार को इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने एक बयान में कहा कि रफाह और गाजा के मध्य हिस्से में उन्होंने मिलिटेंट्स को मारने, उनके ठिकानों को खत्म करने और हथियारों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया.
यह भी पढ़ें: लेबनान का जोरदार हमला; इजरायल के बीचो-बीच किया हमाल, 19 जख्मी
गाजा में मौतें
इजरायल ने 7 अक्टूबर 2023 को गाजा से हमास की तरफ से किए गए हमले के जवाब में गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है. उस हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था. गाजा स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुताबिक, इजरायली हमलों में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 43,314 हो गई है.
हिजबुल्ला में मौतें
इसके अलावा, इजरायल का हिजबुल्ला के साथ भी संघर्ष जारी है. 8 अक्टूबर 2023 से अब तक इजरायली हमलों में लेबनान में 2,968 लोगों की मौत हो चुकी है और 13,319 लोग घायल हुए हैं. 23 सितंबर से इजरायल और हिजबुल्ला के बीच बॉर्डर पर गतिरोध तेज है, जिसके चलते यह इलाका काफी संवेदनशील हो चुका है.