पुलिस निगरानी में ताहिर कर रहे प्रचार; लोगों से कहा- आंसुओं की लाज रख लेना
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2622067

पुलिस निगरानी में ताहिर कर रहे प्रचार; लोगों से कहा- आंसुओं की लाज रख लेना

Tahir Hussain: आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद और दिल्ली दंगों के मुल्जिम ताहिर हुसैन को बड़ी मशक्कत के बाद पेरोल पर जमानत मिली है. उन्होंने मुस्तफाबाद में प्रचार किया और लोगों से मुलाकात की.

पुलिस निगरानी में ताहिर कर रहे प्रचार; लोगों से कहा- आंसुओं की लाज रख लेना

Tahir Hussain: आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद और 2020 दिल्ली दंगों के मुल्जिम ताहिर हुसैन ने बुधवार को मुस्तफाबाद में पुलिस की निगरानी में चुनाव प्रचार शुरू किया. यह प्रचार अभियान सुप्रीम कोर्ट की तरफ से छह दिन की कस्टडी पैरोल दिए जाने के एक दिन बाद शुरू हुआ. आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने ताहिर को चुनावी मैदान में उतारा है. 

ताहिर हुसैन को मिली इजाजत
ताहिर सुबह छह बजे तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आए और मुस्तफाबाद के 25-फुटा रोड पर मौजूद अपने चुनाव कार्यालय पहुंचे. कार्यालय में ताहिर ने अपने सपोर्टरों से मुलाकात की औऱ मकामी लोगों का अभिवादन किया. आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता ताहिर के साथ सशस्त्र पुलिसकर्मी भी तैनात थे. सुप्रीम कोर्ट के जजों के निर्देशों के मुताबिक, ताहिर को करावल नगर मौजूद अपने घर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. करावल नगर साल 2020 के दंगों के कथित स्थलों में से एक है.

घर नहीं जा सकते ताहिर
इसके अलावा, ताहिर को अपने ऊपर चल रहे मामलों को लेकर कोई सार्वजनिक बयान देने से भी मना किया गया है. अदालत ने मंगलवार को ताहिर हुसैन को 29 जनवरी से 3 फरवरी तक कस्टडी पैरोल दी थी. ताहिर को पुलिस की निगरानी में रोजाना 12 घंटे (सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक) चुनाव प्रचार करने की इजाजत मिली है. जज विक्रम नाथ, संजय करोल और संदीप मेहता की सदारत वाली बेंच ने यह शर्त रखी कि हुसैन को हर दिन 2.47 लाख रुपये जमा करने होंगे, ताकि उनकी सुरक्षा और पुलिस एस्कॉर्ट का खर्च निकाला जा सके.

यह भी पढ़ें:  AIMIM उमीदवार ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए 14.82 लाख में मिली जेल से 72 घंटे की आज़ादी!

ताहिर की अपील
ताहिर हुसैन ने प्रचार करते हुए लोगों से अपील की है कि "कहूं क्या रातों की तकलीफें, क्या हम पर गुजरीं, बयां करूं क्या शब्दों में, खामोशी के इस मंजर में कुछ शब्द चुनिंदा रखते हैं. तुमसे मिलने की खातिर हम खुद को जिंदा रखते हैं." उन्होंने आगे कहा कि "मैं ही जानता हूं कि कैसे 5 साल उन ऊंची दीवारों में सलाखों के पीछे गुजारे हैं. सिर्फ आपकी मोहब्बत में, आपके एहतराम में, आपके साथ जो रिश्ता है उसे निबाने के लिए, मुझे मौका अदालत ने दिया है. मेरे पास शब्द बहुत हैं लेकिन टाइम नहीं है. मैं ज्यादा नहीं बोल पाउगा. ज्यादा नहीं कह पाऊंगा. बस मेरे आंसुओं की लाज रख लेना, इस बदलते वक्त का एहसास समझ लेना."

मुस्तफाबाद सीट का गणित
मुस्तफाबाद विधानसभा इलाके में कुल 2,88,902 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 1,55,706 पुरुष मतदाता, 1,33,193 महिला मतदाता और 3 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. इस विधानसभा सीट पर प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने प्रभावशाली उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. भाजपा ने करावल नगर के मौजूदा विधायक मोहान सिंह बिष्ट को उम्मीदवार बनाया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने आदिल अहमद खान को टिकट दिया है, जो अन्ना हजारे आंदोलन के वक्त से पार्टी से जुड़े हैं. कांग्रेस ने पूर्व विधायक हसन मेहदी के बेटे अली मेहदी को उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे.

TAGS

Trending news