Nuh Riots: नूंह हिंसा और बदरंद दल के कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा की हत्या मामले में AAP नेता जावेद अहमद को नामजद किया गया है. लेकिन उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि वह घटना स्थल से 100 किलो मीटर दूर थे.
Trending Photos
Nuh Riots: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता जावेद अहमद ने नूंह हिंसा के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा की हत्या में शामिल होने के आरोप से रविवार को इनकार किया और कहा कि वह घटना के वक्त वहां से “100 किलोमीटर दूर थे.” अहमद ने आरोपों को "राजनीतिक दुष्प्रचार" बताते हुए कहा कि यह उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश है.
AAP अध्यक्ष ने किया बचाव
‘AAP’ की हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने भी अहमद के खिलाफ आरोपों को खारिज किया और कहा कि उनके खिलाफ "झूठी FIR" दर्ज की गई है. एक वीडियो संदेश में ढांडा ने कहा, “पूरा देश जानता है कि कौन सी पार्टी दंगे भड़काती है, लोगों को लड़वाती है. पहले माहौल खराब करते हैं और फिर दूसरे दलों के नेताओं पर झूठी प्राथमिकी दर्ज कराते हैं.”
झूठी FIR दर्ज
उन्होंने कहा, "जावेद अहमद हमारी पार्टी के नेता हैं. नूंह मामले पर उनके खिलाफ झूठी FIR दर्ज की गई है." वहीं अहमद ने दावा किया कि उनके पास उन टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज हैं जिन्हें उन्होंने पार किया है और "मैंने इन्हें पुलिस को भी दिखाया है.” गुरुग्राम जिले में सोहना से ‘आप’ नेता ने कहा, “जहां तक सवाल है कि मैं कहां था, मैं 100 किलोमीटर दूर था. मेरे जाने के तीन घंटे बाद यह घटना घटी. मैं अगले दिन एक अगस्त को वापस लौटा.”
हिंसा मामले में AAP नेता नामजद
पुलिस ने शनिवार को बताया था कि हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान सोहना में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा पर हमला करके उसकी हत्या करने के मामले में अहमद को नामज़द किया गया है.
नूंह में फैली थी हिंसा
ख्याल रहे कि इस हफ्ते के शुरू में नूंह में हिंसा भड़क गई थी जो बाद में राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल गई थी. पुलिस ने शनिवार को दर्ज की गई प्राथमिकी में अहमद के राजनीतिक संबंध का जिक्र नहीं किया था. नूंह में विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा पर भीड़ के हमले के बाद हिंसा भड़क गई थी जो बाद में गुरुग्राम और आसपास के इलाकों तक फैल गई थी, जिसमें दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई.