AMU Bomb Threat: पुलिस ने यूपीआई का पता लगाया; नेपाल बॉर्डर से हिरासत में लिया गया किशोर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2600938

AMU Bomb Threat: पुलिस ने यूपीआई का पता लगाया; नेपाल बॉर्डर से हिरासत में लिया गया किशोर

AMU Bomb Threat: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में मौजूद मुस्लिम यूनिवर्सिटी को हाल ही में एक शख्स ने बम से उड़ाने की धमकी दी थी. पुलिस उस शख्स को पकड़ लिया है. हालांकि अहम मुल्जिम अभी भी फरार है.

AMU Bomb Threat: पुलिस ने यूपीआई का पता लगाया; नेपाल बॉर्डर से हिरासत में लिया गया किशोर

AMU Bomb Threat: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में बम विस्फोट की धमकी मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते ( ATS) ने राज्य के देवरिया इलाके से एक किशोर को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य संदिग्ध अभी भी फरार है. अफसरों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 8 जनवरी को AMU इंतेजामिया को 'तिवारी श्री जयंत' नामक ID से एक धमकी भरा ईमेल मिला था.

धमकी देने वाला हिरासत में
AMU को भेजे ईमेल में दावा किया गया था कि कुछ छात्रों की मदद से परिसर में विस्फोटक लगाए गए हैं और UPI ट्रांसफर के जरिए 2 लाख रुपये मांगे गए थे. इसमें यह भी चेतावनी दी गई थी कि अगर मांगें पूरी नहीं की गईं तो परिसर में वितरित किए जाने वाले भोजन में सुअर की चर्बी मिला दी जाएगी. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ईमेल में लिखे UPI नंबर का पता लगाया और हरदोई के एक शख्स से राब्ता किया. जांच के दौरान पता चला कि ईमेल भेजने वाला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में नेपाल सीमा क्षेत्र से काम कर रहा था. इसके बाद अलीगढ़ पुलिस ने लखनऊ एटीएस और देवरिया पुलिस के साथ मिलकर किशोर को हिरासत में लिया. 

क्या बोला मुल्जिम
पूछताछ के दौरान, किशोर ने ईमेल भेजने से इनकार किया, लेकिन राजस्थान के कोटा में रहने के दौरान एक ईमेल ID और UPI अकाउंट बनाने की बात मान ली. यहां इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. किशोर ने खुलासा किया कि उसने बाद में इन क्रेडेंशियल्स को बेच दिया, जिसका किसी और ने गलत इस्तेमाल हो सकता है. अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने कहा कि किशोर को आगे की पूछताछ के लिए अलीगढ़ लाया गया था. 

पुलिस कर रही जांच
मृगांक शेखर पाठक ने कहा, "हमारी जांच से पता चलता है कि धमकी में इस्तेमाल की गई ईमेल आईडी और यूपीआई डिटेल्स किशोर ने बेची थीं और किसी दूसरे शख्स ने उनका फायदा उठाया." बम की धमकी ने AMU इंतेजामिया और छात्रों के बीच चिंता पैदा कर दी, जिससे पूरे परिसर में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए. पुलिस अब धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स की पहचान करने और यह पता लगाने के लिए काम कर रही है कि धमकी किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं थी.

Trending news