Gaza Israel War: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर एक बड़ी खबर है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में गाजा में सीजफायर हो सकता है. पूरी खबर पढ़ें
Trending Photos
Gaza Israel War: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है और इस बीच अब कुछ राहत की खबर सुनने को मिली है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोनों के बीच सीजफायर हो सकता है. गाजा में सीजफायर और बंधकों की रिहाई के समझौते की बातचीत आखिरी फेज में है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि बातचीत करने वाले मंगलवार को दोहा में मिलेंगे और गाजा में जंग को खत्म करने की प्लान की डिटेल को आखिरी रूप देंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मीडिएटर्स ने सोमवार को इजरायल और हमास को समझौते का अंतिम मसौदा सौंप दिया है. यह जानकारी देर रात हुई बातचीत में मिली 'कामयाबी' के बाद दी गई है. बातचीत में मौजूदा वक्त के अमेरिकी राष्ट्रपति और नए चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूतों ने हिस्सा लिया था. जिसकी वजह से इसमें डोनाल्ड ट्रंप की अहम भूमिका मानी जा रही है.
अंदेशा लगाया जा रहा है कि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह तक इस समझौते पर मुहर लग सकती है. डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से समझौते के पक्षधर रहे हैं. उन्होंने इसको लेकर हमास को धमकी भी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर उनके पदभार ग्रहण करने से पहले हमास ने बंधकों को मुक्त नहीं किया मिडिल ईस्ट में तबाही मच जाएगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस मसले का जिक्र किया. उन्होंने सोमवार को अपनी विदेश नीति की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, "यह समझौता...बंधकों को मुक्त करेगा, लड़ाई को रोकेगा, इजरायल को सुरक्षा प्रदान करेगा और फिलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता बढ़ाने की इजाजत देगा, जिन्होंने युद्ध में बहुत कष्ट झेले हैं और जो हमास ने शुरू किया था." अगर यह सीजफायर डील कामयाब रही तो एक साल से चल रही बातचीत का अंत हो जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स में वार्ता के बारे में जानकारी रखने वाले अधिकारी के हवाले से कहा गया कि युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई का दस्तावेज कतर ने दोहा में वार्ता के दौरान दोनों पक्षों के सामने पेश किया था. बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सोमवार को कहा, "दोनों पक्ष इस सौदे को फाइनल करने के बिल्कुल करीब हैं." हमास ने कहा कि वह लड़ाई को खत्म करने के लिए एक समझौते तक पहुंचने के लिए एक्साइटेड है.
इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा, "डेवलपमेंट हुआ है, मैं अपने अमेरिकी मित्रों को बंधक सौदे को सुरक्षित करने के लिए किए जा रहे भारी कोशिशों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."
बता दें, इस जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी. इस दौरान हमास ने इजराइल में घुसकर 1200 से ज्यादा लोगों को मारा था, वहीं 250 लोगों को बंधक बना लिया था. जिसमें से 98 लोग अभी भी जिंदा हैं. जिसके खिलाफ कार्रवई करते हुए इजराइल ने हमले किए थे जिसमें गाजा में 46 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.