Iran Israel War: ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या कर दी थी, जिसके बाद मध्य पूर्व में युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं. ईरान ने साफ तौर पर इजरायल को सीधे हमले की धमकी दी है.
Trending Photos
Iran Israel War: हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच ईरान ने अपनी नई क्रूज मिसाइलों को दुनिया के सामने पेश किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी फौज रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने आज यानी 7 अगस्त को कहा, "हमारी नौसेना के पास सबसे ज्यादा विस्फोटक हथियारों से लैस नई क्रूज मिसाइलें हैं, जिनका पता किसी भी रडार के जरिए नहीं लगाया जा सकता है."
ईरान के सुप्रीम लीडर ने हमले करने की खाई है कसम
गौरतलब है कि ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या कर दी थी, जिसके बाद मध्य पूर्व में युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं. ईरान ने साफ तौर पर इजरायल को सीधे हमले की धमकी दी है. यही वजह है कि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स हनिया की हत्या का बदला लेने के लिए अपनी मिसाइलों का परीक्षण कर रहे हैं. वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई का कहना है कि दुनिया की कोई भी ताकत ईरान को इजरायल पर हमला करने से नहीं रोक सकती हैं.
बीच का नहीं है कोई रास्ता
ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक टॉप अधिकारी मेजर-जनरल होसैन सलामी ने कहा, “आज की दुनिया में जिंदा रहने के लिए या तो आपको शक्तिशाली होना होगा या फिर सरेंडर करना होगा, बीच का कोई रास्ता नहीं है.”
दुश्मनों का कर देगा सफाया
रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने जारी बयान में कहा, "गार्ड्स के नौसैनिक बेड़े में बड़ी संख्या में क्रूज मिसाइलें शामिल की गई हैं. ये नई मिसाइलें विस्फोटक हथियार ले जाने की क्षमता रखती हैं और इन्हें किसी भी रडार से पकड़ा नहीं जा सकता. ये अपने हमले से दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं और अपने लक्ष्य को डुबो सकती हैं. इसके अलावा, मुख्तलिफ प्रकार की लंबी और मध्यम दूरी की मिसाइल प्रणालियों के साथ-साथ टोही ड्रोन और नौसैनिक रडार भी हमारे नौसैनिक बेड़े में शामिल किए गए हैं."