Turkey on Gaza: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब एर्दोगन का बड़ा बयान आया है. उन्होंने ट्रंप के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने गाजा से फिलिस्तीनियों को निकालने की बात कही थी.
Trending Photos
Turkey on Gaza: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब एर्दोगन ने कहा कि कोई भी फिलिस्तीनियों से गाजा को नहीं ले सकता है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि गाजा से फिलिस्तीनियों को जॉर्डन और मिस्र में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
एर्दोगान ने गुरुवार को इंडोनेशिया के नरसी टीवी को दिए साक्षात्कार में कहा कि उनका मानना है कि ट्रम्प इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ ऐसे समझौते पर पहुंच रहे हैं, जो "विश्व शांति के लिए बड़ा खतरा" है. हालांकि, तुर्की के राष्ट्रपति ने उम्मीद जाहिर की कि अमेरिका अपनी नीतिगत गलती को जल्द ही सुधार लेगा. उन्होंने कहा कि इस्लामिक दुनिया इसे कभी हां नहीं कहेगी.
उन्होंने कहा कि इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तुर्की, इंडोनेशिया और पाकिस्तान जैसे देश भी इस तरह के प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर सकते. एर्दोआन ने याद दिलाते हुए कहा, "सबसे पहले, अगर विश्व शांति का समर्थन करना आवश्यक है, तो अमेरिका इसके लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार है. अमेरिका जैसे देश को विश्व शांति का पक्षधर होना चाहिए."
4 फरवरी को ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका गाजा पर "कब्जा" करेगा और एक असाधारण पुनर्विकास योजना के तहत फिलिस्तीनियों को दूसरी जगह शिफ्ट करेगा, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि इससे यह इलाका "मध्य पूर्व का रिवेरा" बन सकता है. उनके इस प्रस्ताव की काफी अलोचना हुई.
बता दें, अमेरिका लगातार इजराइल का समर्थन करता आया है. इजराइल के बेरहम हमलों ने गाजा में काफी तबाही मचाई है. एर्दोगन ने कहा,"आप फिलिस्तीन को देखिए... अस्पताल और स्कूल तबाह कर दिए गए हैं. हम इसे इन ह्यूमन एक्ट मानते हैं,"