9 Died in Hazratganj: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात बड़ा हादसा पेश आया है. यहां हजरतगंज इलाके में बारिश की वजह से एक दीवार गिर गई जिसकी वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है. तीन लोग घायल हुए हैं.
Trending Photos
9 Died in Hazratganj:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज बारिश की वजह से एक दीवार गिर गई जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है. हादसा बीती रात करीब ढाई बजे हजरतगंज में पेश आया. हादसे के बाद बचाव काम शुरू कर दिया गया है. मौके पर पुलिस और आर्मी के लोग पहुंच गए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. मकान में आस-पास के इलाकों में मजदूरी करने वाले लोग रह रहे थे.
हादसे में मरने वालों में 3 पुरुष, तीन महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. बताया यह भी जाता है कि हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद CM योगी ने मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. CM योगी ने हादसे में जान गंवाने वोलों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि देने का ऐलान किया है. सीएम योगी ने पुलिस के आला अदिकारियों को मौके पर पहुंचने के आदेश दिए हैं.
बताया जाता है कि हादसा बारिश की वजह से हुआ है. उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से बारिश हो रही है. बारिश की वजह से एलर्ट भी जारी किया था. मौके पर बचाव काम शुरू कर दिया है. हालांकि बारिश की वजह से बचाव काम में दिक्कत आ रही है.
आस-पास के लोगों ने बताया कि यहां बाउंडरी बन रही थी. बारिश की वजह से ये हादसा हुआ. लोगों ने यह भी बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है वह मजदूर हैं. यह लोग यहीं मजदूरी करते थे और यहीं रह रहे थे.
जिस इलाके में हादसा हुआ है वहां काफी पुराने मकान हैं. जिस मकान में हादसा हुआ है वह तकरीबन 100 साल पुराना है. मकान की दावारें पहले से ही काफी पुरानी हो चुकी थीं. बरिश के बाद यह दीवारें गल गईं जिससे हादसा हुआ है. इलाका काफी घना है. इलाके में छोटी-छोटी गलियां हैं. इस वजह से भी बचाव काम में दिक्कत आ रही है.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.