Bihar Cabinet: बिहार में NDA की नई सरकार में शपथ लेने वाले मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. जेडीयू के विजय कुमार चौधरी ( Vijay Kumar Choudhry ) को जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा, सूचना और जनसंपर्क डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मिली.
Trending Photos
Bihar Cabinet: बिहार में NDA की नई सरकार में शपथ लेने वाले मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kuar ) ने अपने पास गृह मंत्रालय ( Home Mininstry ), सामान्य प्रशासन समेत कई और दूसरे विभाग रखे हैं. वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ( Samrat Choudhry ) को वित्त ( Finance ), वाणिज्य कर ( Trade Tax ), नगर विकास और आवास, स्वास्थ्य ( Health Ministry ), खेल ( Sports ) समेत कई बड़े विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.
बिहार के कैबिनेट सचिवालय से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर, नगर विकास और आवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु और मत्स्य संसाधन और विधि विभाग की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, दूसरे उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ( Vijay Kumar Sinha ) को कृषि ( Agriculture ) , पथ निर्माण, राजस्व और भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खान और भूतत्व, श्रम संसाधन, कला संस्कृति और युवा, लघु जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सौंपा गया है.
जेडीयू के विजय कुमार चौधरी ( Vijay Kumar Choudhry ) को जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा, सूचना और जनसंपर्क डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मिली है. जबकि बिजेंद्र प्रसाद यादव को फिर से ऊर्जा विभाग की कमान दी गई है. इसके अलावा विजेंद्र यादवक योजना और विकास, मद्य निषेध , उत्पाद और निबंधन, ग्रामीण कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण ( Minority ) डिपार्टमेंट दिया गया है.
बीजेपी से मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को सहकारिता, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन तथा पर्यटन विभाग दिया गया है.
जदयू के नेता श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, समाज कल्याण और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रौद्योगिकी और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, सुमित कुमार सिंह को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी मिली है.