पहले हमला हुआ फिर गायब हो गए कांग्रेस उम्मीदवार, राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1470780

पहले हमला हुआ फिर गायब हो गए कांग्रेस उम्मीदवार, राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना

Gujarat Election 2022: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस उम्मीदवार के लापता होने की बात कही गई. इस बार राहुल गांधी और जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर अपनी बात रखी और भाजपा पर आरोप लगाए. 

File PHOTO

Gujarat Election 2022: आज गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी. जिसमें 833 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा लेकिन इससे पहले बड़ी खबर यह आई कि कांग्रेस के मौजूदा विधायक और बनासकांठा जिले के दांता विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी रविवार देर शाम कथित तौर पर अपने ऊपर हुए हमले के बाद लापता हो गए हैं. हालांकि करीब ढाई घंटे बाद वो महफूज़ मिल गए. 

ज़राए ने बताया कि बनासकांठा पुलिस ने खराड़ी की तलाश शुरू कर दी है. गुजरात कांग्रेस के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन जिग्नेश मेवाणी ने सबसे पहले पार्टी के लापता उम्मीदवार की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "भाजपा उम्मीदवार और पार्टी के गुंडों ने कांग्रेस उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी पर हमला किया, जब वह गांवों और कार्यकर्ताओं के घरों का दौरा कर लौट रहे थे, उनकी कार को रोका गया और हमला किया गया, यह उन्हें मारने की कोशिश थी. गाड़ी पलट गई और कांतिभाई अभी भी लापता हैं."

इसके अलावा इस घटना पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया. राहुल ने लिखा,"कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी पर BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और अब वो लापता हैं. कांग्रेस ने EC के अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग की थी, मगर आयोग सोया रहा. भाजपा सुन ले - न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे."

बनासकांठा जिला पुलिस कंट्रोल रूम के इंचार्ज ने तस्दीक की है कि कंट्रोल रूम को कांटी खराड़ी पर हमले की जानकारी मिली है. घटना हदद थाना इलाके में हुई है. राब्ता करने पर जांच अफसर वी.आर. मकवाना से संपर्क नहीं हो पा रहा था. जिला कांग्रेस चीफ भरतसिंह वाघेला ने न्यूज एजेंसी से कहा कि खराड़ी पहुंचने की उनकी कोशिश नाकाम रही है. "हालांकि मैंने पुलिस सुपरिटेंडेट से बात करने और दखल देने की कोशिश की, वह मेरी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं."

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news