Learn Urdu: इस खबर में आपको 'महरम' के माने बता रहे हैं. इस लफ्ज को सिंगर अरिजीज सिंह ने अपने एक गाने में गाया है. यह गाना 'कहानी 2' फिल्म का है. आप भी गाने को सुनें और इसका मतलब जानें.
Trending Photos
Learn Urdu: भारत के हिंदी पट्टी वाले राज्यों में बॉलीवुड के गाने खूब सुने जाते हैं. ज्यादातर गानों में उर्दू के लफ्ज इस्तेमाल होते हैं. कई बार ये लफ्ज बहुत मुश्किल होते हैं, लेकिन इनका मतलब बहुत आसान होता है. हाल ही में बॉलीवुड के सिंगर अरिजीत सिंह बहुत मशहूर हुए हैं. उनके गानों में भी खूब उर्दू रहती है. उन्होंने एक गाना गाया है 'महरम महरम'. बहुत लोगों को महरम का मतलब पता है, लेकिन कुछ लोगों ने हमसे पूछा है कि 'महरम' का क्या मतलब होता है. इस खबर में हम आपको महरम का मतलब बता रहे हैं.
गाने में 'महरम' का मतलब
'महरम' अरबी का लफ्ज है. इसका मतलब होता है हमराज, राजदार या वाकिफ. इस्लाम के मुताबिक महरम उस शख्स को कहते हैं, जिस से शादी न हो सके और वह रिश्ते में बहुत करीब हो, जैसे- बाप, भाई, चचा, ताया, खालू, नाना और दादा. इसका मतलब वह शख्स भी होता है जिस से परदा न हो, जैसे- शौहर (Husband). इन लोगों को छोड़ कर या जिन से परदा किया जाता है और जिनसे शादी हो सकती है वह 'नामहरम' होते हैं. इसका मतलब जब गाने में ये कहा जाता है कि 'मुझे महरम जान ले' इसका मतलब है कि शायर किसी से कह रहा है कि वह मुझे वह शख्स जान ले जिससे वह बहुत करीब हैं, जिससे परदा न हो या शौहर मान लें.
यह भी पढ़ें: Learn Urdu: मेरे रश्क कमर तूने पहली नजर, जब नजर..: जानें क्या है रश्क कमर का मतलब
गाने के बारे में
आपको बता दें कि 'महरम महरम' गाना 'कहानी-2' फिल्म का है. इस गाने को मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है. इस गाने को गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. इस गाने को क्लिंटन सेरेजो ने म्यूजिक दिया है. 'कहानी-2' फिल्म साल 2016 में आई थी. इस फिल्म में विद्या बालन ने अहम किरदार अदा किया है.
शेर में महरम का मतलब
उर्दू की मशहूर शायर हैं अंजुम आजमी. उनका एक बहुत मशहूर शेर है 'तुझ से पर्दा नहीं मिरे ग़म का, तू मिरी ज़िंदगी का महरम है'. इसका मतलब तुझ से पर्दा नहीं मिरे गम का, तू मिरी जिंदगी का राजदार है.
गाना सुनें-