Congress Candidates List: बंगाल में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट; जानें, किसे मिला टिकट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2193732

Congress Candidates List: बंगाल में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट; जानें, किसे मिला टिकट

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियों को धार देते हुए बंगाल में एक और लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने बंगाल में 3 और लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. वेस्ट बंगाल की 42 सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा.

 

Congress Candidates List: बंगाल में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट; जानें, किसे मिला टिकट

West Bengal Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे सियासी हंगामा तेज हो रहा है. तमाम पार्टियां वोटर्स को रिझाने में जुट गई हैं. साथ ही साथ पार्टियों की तरफ से अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों के ऐलान करने का सिलसिला भी जारी है. इस कड़ी में कांग्रेस ने रविवार को वेस्ट बंगाल में तीन और लोकसभा सीटों बनगांव-एससी, उलुबेरिया और घटाल के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई. कांग्रेस ने वेस्ट मिदनापुर में घटाल से डॉ. पापिया चक्रवर्ती को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी के फैसले का मतलब है कि, इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए वाम मोर्चा के साथ कोई सीट-बंटवारे का समझौता नहीं हुआ है, जिसने पहले ही तपन गैंगली को अपने उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है.

उलुबेरिया से अजहर मलिक को दिया टिकट
बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस, दोनों ने घटाल से एक्टर से लीडर बने उम्मीदवारों को टिकट दिया है. जबकि तृणमूल कांग्रेस ने अपने मौजूदा एमपी दीपक अधिकारी उर्फ ​​देव को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी ने हिरन चटर्जी पर दांव लगाया है, जो मौजूदा वक्त में जिले के खड़गपुर-सदर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी एमएलए हैं. कांग्रेस ने हावड़ा जिले के उलुबेरिया से अजहर मलिक को अपना उम्मीदवार बनाया है. अजहर मलिक की पकड़ मुस्लिम वोटर्स पर उलुबेरिया और आस-पास के इलाकों के इलाकों में काफी मजबूत है,इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि यहां पर कांग्रेस और टीएमसी के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला देखा जा सकता है. 

7 चरणों में होगा मतदान
वहीं, कांग्रेस ने नॉर्थ 24 परगना जिले के बनगांव-एससी से प्रदीप विश्वास के नाम का ऐलान किया है. वाम मोर्चा ने अभी तक इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में से किसी भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद जिले के भागाबनगोला विधानसभा क्षेत्र से अंजू बेगम को उम्मीदवार बनाया गया है, जहां लोकसभा इलेक्शन के साथ-साथ उपचुनाव होने जा रहे हैं. हाल ही में मौजूदा तृणमूल विधायक इदरीस अली के इंतेकाल के बाद से सीट खाली हो गई थी. बता दें कि वेस्ट बंगाल की 42 सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा.

Trending news