Baba Bageshwar Hindu Unity Yatra: देश में हिंदु्त्व को लेकर तुष्टीकरण की राजनीति अपने चरम सीमा पर है. हर दिन कोई न कोई ऐसा बयान दे रहा है. जिससे देश का माहौल खराब हो सकता है. इस बीच बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
Baba Bageshwar Hindu Unity Yatra: पहले देश में राजनीतिक दल सांप्रदायिक ताकतों का सहारा लेकर तुष्टीकरण की राजनीति करते थे, लेकिन बदलते दौर में चाहे राजनेता हों, साधु-संत हों या आम लोग, हर कोई देश में सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रहा है. इस वक्त देश में हिंदु्त्व को लेकर तुष्टीकरण की राजनीति अपने चरम सीमा पर है. हर दिन कोई न कोई ऐसा बयान दे रहा है. जिससे देश का माहौल खराब हो सकता है. इसी बीच मध्य प्रदेश के बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा बयान दिया है. जिससे दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है.
बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को एकजुट करने के लिए एक यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग सनातनियों को एकजुट होने से रोक रहे हैं. वो मूर्ख हैं. जो लोग रामचरित मानस जला रहे हैं, पालघर में संतों की हत्या कर रहे हैं, श्रद्धा की बेटी की हत्या कर रहे हैं, राम जुलूसों पर पथराव कर रहे हैं, एक खास समुदाय के लोगों द्वारा पंडाल जलाए जा रहे हैं, यह सब बहुत ही प्रायोजित तरीके से हिंदुत्व को कमजोर करने का खेल है. वे हिंदुत्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
देश में नहीं चलेगा गजवा-ए-हिंद
उन्होंने आगे कहा कि यह सब वे लोग कर रहे हैं जिनके अंदर सेक्युलरिज्म का कीड़ा है. ये वो लोग हैं जो देश में रहते हैं, ये वो लोग हैं जो देश का धन खाते हैं और गजवा-ए-हिंद चाहते हैं. ये वो लोग हैं जिन्हें अजान से प्यार है, लेकिन राम के दुश्मन हैं, ये वो लोग हैं जिन्हें संतों से दिक्कत है.
मुस्लिमों भी होती हैं जातियां- बाबा बागेश्वर
इसके साथ ही धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू खतरे में हैं. क्योंकि हिंदू जातियों में बंटे हुए हैं. मुसलमानों में भी जातियां होती हैं, मुसलमानों में इतनी खतरनाक जातियां हैं कि वे एक-दूसरे की मस्जिदों में नहीं जाते, लेकिन वे एक-दूसरे के खिलाफ नहीं हैं चर्चा हुई. पहले हम बंटे हुए थे, फिर चुनिंदा अंग्रेजों ने हम पर राज किया, इसलिए आज जरूरत है जातिवाद और भेदभाव को मिटाना होगा और भारत को भव्य बनाना होगा.
हिंदुओं का जगाना होगा- बाबा
उन्होंने आगे कहा कि हम सनातन हिंदू एकता यात्रा निकालने जा रहे हैं. हिंदुओं की जाति जनगणना की बात करने वालों की तुलना उल्लुओं से की और कहा कि ऐसे लोग रोशनी से बचते हैं. हमें दिक्कत सिर्फ हिंदुओं को निशाना बनाने वालों से है, कोलकाता की बेटी ने क्या गलत किया, राजस्थान के कन्हैयालाल दर्जी ने क्या गलत किया, बहराइच में क्या हुआ, बरेली में हिंदू बस्ती क्यों पलायन को मजबूर है, अगर तुम्हारा भारत है तो हमारा भी भारत है, हिंदू सो रहे हैं. हिंदू जितना सो रहे हैं, उतना कोई नहीं सो रहा. हमारी पदयात्रा आज नहीं तो कल काम आएगी. हमारी बातें बकवास लगती हैं क्योंकि हम समय से पहले बोलते हैं.
बीवी और टीवी में नहीं है दिलचस्पी- बाबा बागेश्वर
बाबा बागेश्वर ने कहा कि हमें न टीवी में दिलचस्पी है न बीवी में है. हमारा उद्देश्य सिर्फ हिंदुओं को जगाना है. यह पदयात्रा 9 दिन की यात्रा होगी, 21 नवंबर से 29 नवंबर तक होगी, बागेश्वर से 107 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, ओरछा तक जाएगी, उन ग्रामीणों से मिलेगी जो हमसे नहीं मिल पाए, जिम जातिवाद और भेदभाव का कीड़ा ऊंच-नीच है, हम इसे खत्म करेंगे. भारत में दो जातियां बनानी चाहिए, एक अमीर और एक गरीब, देश को बड़ा बनाने के लिए इसकी बहुत जरूरत है.