Palghar Dead Body: महाराष्ट्र के पालघर में एक शख़्स को दफनाने के बाद उसके ज़िंदा होने की ख़बर से हर कोई हैरान है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़िए पूरी ख़बर
Trending Photos
Palghar Dead Body: महाराष्ट्र के पालघर में एक शख़्स को दफनाने के बाद उसके ज़िंदा होने की ख़बर से हर कोई हैरान है ,दरअसल महाराष्ट्र के पालघर में जिस व्यक्ति को मुर्दा समझकर दफना दिया गया था, वो ज़िंदा है. जब परिवार को पता चला कि रफ़ीक़ शेख़ ज़िंदा है ते उनकी ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.हालांकि, किसी और की जगह दूसरे शख़्स को दफनाने के मामले में पालघर की जीआरपी सवालों में घिर गई हैं. आपको बताते हैं कि आख़िर हुआ क्या था? जिसे सुनकर आपको भी हैरानी हो जाएगी
रफ़ीक़ की जगह किसी और को किया दफ़नाया
इस पूरे मामले में पुलिस ने जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी को बोईसर और पालघर स्टेशनों के बीच पटरी पार करते समय रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद पालघर के एक व्यक्ति ने जीआरपी से संपर्क किया और दावा किया कि मृतक उसका भाई रफ़ीक़ शेख़ है, जो दो महीने पहले लापता हो गया था, जिसके लिए परिवार ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. पालघर जीआरपी ने "मृत" व्यक्ति की पत्नी से संपर्क किया जो उस समय केरल में थी. पुलिस ने बताया कि वह पालघर आई और शव की शिनाख़्त भी की, जिसके बाद उसे परिवार को सौंप दिया गया. परिवार के सदस्यों ने शेख़ को दफ़ना दिया.
मृत शख़्स की तफ़्तीश कर रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक़, ऑटो रिक्शा चालक शेख़ रविवार को एक जगह ठहरे हुआ था. जहां, एक दोस्त ने उसे ग़लती से फोन कर दिया. जिसका जवाब देते हुए शेख़ ने बताया कि वह ठीक है. उसकी दोस्त रफ़ीक़ को ज़िंदा देखकर हैरान रह गया. रफ़ीक़ के दोस्त ने यह बात फौरन उसके घरवालों को बताई. रफ़ीक़ शेख़ के ज़िंदा होने की सूचाना पाकर फैमिली के लोग काफ़ी ख़ुश हुए. दरअसल जिस शख़्स को पुलिस ने दफनाया गया था वह रफ़ीक़ नहीं बल्कि कोई और था. रफ़ीक़ तो अपने परिवार से मिल गया, लेकिन जिस शख़्स की लाश को रफ़ीक़ शेख़ समझकर जीआरपी ने दफ़न किया था, वह व्यक्ति कौन था? पुलिस की इस लापरवाही पर जहां सवाल उठने लाज़मी हैं वहीं मृत शख़्स की तफ़्तीश करना पुलिस के लिए चैलेंज से कम नहीं है.
Watch Live TV