PM Modi Attack on Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में अपने सार्वजनिक संबोधन के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला किया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही महीने बचे हैं.
Trending Photos
PM Modi Attack on Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में अपने सार्वजनिक संबोधन के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि "कांग्रेस का मतलब लूट की दुकान, झूठ का बाजार है." जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही महीने बचे हैं. पिछले नौ महीनों में पीएम मोदी की राज्य की यह सातवीं यात्रा थी.
रैली के दौरान पीएम मोदी ने रेगिस्तानी राज्य की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि "राजस्थान के किसानों को कांग्रेस सरकार के कारण सबसे अधिक नुकसान हुआ है. जब से कांग्रेस सरकार राजस्थान में सत्ता में आई है. उन्होंने क्या किया है? 4 साल से पूरी कांग्रेस पार्टी और सरकार आपस में ही लड़ रही है. हर कोई एक-दूसरे की टांग खींच रहा है.
#WATCH | We send schemes from Delhi to Rajasthan but in Jaipur the Congress claws at them. Congress has nothing to do with Rajasthan's problems and your problems. The Congress government is also troubled by the BJP's plan to provide benefits to every household. Congress has only… pic.twitter.com/XEjsMcCnX5
— ANI (@ANI) July 8, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सिर्फ राज्य को नुकसान पहुंचाया है. हम दिल्ली से राजस्थान तक योजनाएं भेजते हैं. लेकिन जयपुर में कांग्रेस उन पर हमला कर देती है. कांग्रेस को राजस्थान की समस्याओं और आपकी समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. हर घर तक लाभ पहुंचाने की भाजपा की योजना से कांग्रेस सरकार भी परेशान है. कांग्रेस ने पिछले वर्षों में राज्य को केवल नुकसान पहुंचाया है."
आगे उन्होंने कहा कि "जनता का उत्साह बता रहा है कि राजस्थान में न सिर्फ मौसम का पारा चढ़ा है. बल्कि लोगों का पारा भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ चढ़ा है. जब जनता का पारा चढ़ता है. तो देर नहीं लगती." बीकानेर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ''ताप को कम करने की शक्ति है और परिवर्तन की शक्ति है.''
Zee Salaam