Viral Video: ईरान में एक औरत का वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि लड़की हिजाब के खिलाफ विरोध में नग्न हो गई. लड़की इसी हालत में कार पर चढ़ गई और कूदने लगी.
Trending Photos
Viral Video: मुस्लिम देश ईरान में हिजाब को लेकर सख्त नियम है. लेकिन ईरान में लंबे वक्त से हिजाब के खिलाफ विरोध होता रहा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक औरत बिना कपड़ों के कार पर चढ़ गई और कूदने लगी. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो ईरान का है और लड़की हिजाब कानून का विरोध कर रही है.
देखें वायरल वीडियो:
ईरान में फोर्सफुल हिजाब के सरकारी आदेश के विरोध में महिलाएं लगातार मुखर हो रही हैं। विरोध में एक महिला ने कपड़े उतारकर पुलिस वैन पर खड़ी हो गई। दुआ है मेहसा अमीनी बनने से बच जाए। pic.twitter.com/fxxxwEkz3M
— Tahir Kamran | طاهر کامران (@TahirBijnori) February 3, 2025
वीडियो में क्या है?
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की बिना कपड़ों के एक कार पर चढ़ गई है. रोड पर गाड़ियां आ जा रही हैं, लेकिन वह लड़की बिना कपड़ों के गाड़ी पर कूद रही है. ज़ी सलाम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
पहले भी वायरल हुआ वीडियो
पिछले साल 3 नवंबर को भी ईरान में एक महिला हिजाब के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए अपने कपड़े उतार दिए थे. ये मामला 'इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी' में पेश आया था. लड़की ने सिर्फ अंदर के कपड़े पहने थे. लड़की बिना किसी हिचकिचाहट के सड़क पर घूमती नजर आई थी. कुछ देर बाद ईरान पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया था.
महसा अमीनी की मौत
आपको बता दें कि साल 2022 में ईरान की पुलिस ने महसा अमीनी नाम की एक लड़की को इसलिए हिरासत में लिया था कि उसने ठीक से हिजाब नहीं पहना था. इसके बाद पुलिस हिरासत में ही महसा अमीनी की मौत हो गई थी. लोगों का इल्जाम था कि महसा अमीनी की मौत पुलिस की हिरासत मारपीट से हुई थी, हालांकि पुलिस का कहना था कि महसा की मौत हार्ट अटैक से हुई थी.
विरोध प्रदर्शनों में 500 लोगों की मौत
महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत के खिलाफ ईरान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे. लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. कई औरतों ने सार्वजनिक जगहों पर अपने हिजाब जलाए. एक आंकड़े के मुताबिक इन प्रदर्शनों में 500 लोगों की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन करने वाले 20 हजार लोगों को जेल में डाल दिया गया था.