Guruwar Ko Haldi Ke Totke: अगर आपके काम बनते-बनते अटक जाते हैं तो यह कुंडली में दोष की वजह से होता है. इसके निराकरण के लिए आप गुरुवार को हल्दी से जुड़े 3 उपाय कर सकते हैं.
Trending Photos
Guruwar Ko Haldi Ke Upay: सनातन धर्म में हल्दी का विशेष महत्व माना गया है. यह एक गरम मसाला होने के साथ ही आयुर्वेदिक औषधि भी है. इसके साथ ही हल्दी का शुभ कार्यों के साथ भी गहरा नाता है. मान्यता है कि भगवान विष्णु को हल्दी अति प्रिय है. इसीलिए अगर आप गुरुवार को हल्दी से जुड़े 3 विशेष उपाय कर लेते हैं तो अटके हुए सारे काम अपने आप पूरे होने लगते हैं. इसके साथ ही घर में धन का प्रवाह भी तेजी से बढ़ जाता है. आइए जानते हैं कि वे विशेष उपाय क्या हैं.
गुरुवार को हल्दी से जुड़े अचूक उपाय (Guruwar Ko Haldi Ke Upay)
कारोबार में तरक्की का टोटका
अगर खूब मेहनत के बावजूद आपका कारोबार स्पीड नहीं पकड़ पा रहा है तो आप गुरुवार को पानी में केसर और काली हल्दी (Guruwar Ko Haldi Ke Upay) घोलकर उसका घोल तैयार कर लें. इसके बाद उस घोल से तिजोरी पर स्वास्तिक बनाकर रोजाना उसकी पूजा करें. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और बिजनेस की राह में आ रही सारी रुकावटें दूर हो जाती हैं.
आगे नहीं बढ़ पा रही करियर की गाड़ी
जिन लोगों की करियर की गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही है, वे गुरुवार सुबह स्नान के बाद भगवान गणेश को हल्दी (Guruwar Ko Haldi Ke Upay) की गांठ से बनी माला अर्पित करें. गणपति बप्पा विध्नहर्ता हैं. इस उपाय से वे बहुत प्रसन्न होते हैं और जातकों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. जिससे करियर में सफलता मिलनी शुरू हो जाती है.
अटके धन को वापस पाने के लिए
अगर किसी व्यक्ति का धन लंबे समय से अटका हुआ हो और वह चाहकर भी वापस नहीं मिल पा रहा हो तो उसे गुरुवार के दिन थोड़े चावल लेकर हल्दी (Guruwar Ko Haldi Ke Upay)`में मिला लेना चाहिए. इसके बाद उन चावल को लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स या जेब में रख लें. कहते हैं कि इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में अटका हुआ धन वापस आ जाता है. साथ ही धन प्राप्ति के मार्ग भी खुलते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)