Maruti Jimny Sales: मारुति सुजुकी इंडिया ने 7 जून को देश में जिम्नी लॉन्च की थी. अब जून महीने में बाकी कारों के साथ जिम्नी की बिक्री के आंकड़े भी हमारे सामने आ चुके हैं. इसका मुकाबला महिंद्रा थार के साथ माना जा रहा है.
Trending Photos
Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी के लिए इस साल के सबसे महत्वपूर्ण लॉन्च में से एक, मारुति जिम्नी है. यह कंपनी की लाइफस्टाइल ऑफरोडिंग एसयूवी है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था. अब जून महीने में बाकी कारों के साथ जिम्नी की बिक्री के आंकड़े भी हमारे सामने आ चुके हैं. इसका मुकाबला महिंद्रा थार के साथ माना जा रहा है. मारुति सुजुकी इंडिया ने 7 जून को देश में जिम्नी लॉन्च की थी. जून 2023 में मारुति जिम्नी की 3071 यूनिट्स डिलिवर की हैं. मारुति के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जिम्नी ग्राहक आमतौर पर अतिरिक्त कार खरीदार होते हैं और उनमें से कुछ रिप्लेसमेंट कार खरीदार हैं. हालांकि पहली बार खरीदने वाले अपेक्षाकृत कम हैं. मारुति का टारगेट एसयूवी बाजार में 25% हिस्सेदारी हासिल करना है. अगर हम थार के साथ तुलना करें तो महिंद्रा ने थार एसयूवी की जून महीने में 3,899 यूनिट्स डिलिवर की हैं.
Maruti Jimny की कीमतें
-- Zeta MT वेरिएंट की कीमत 1,274,000 रुपये (एक्स शोरूम)
-- Zeta AT वेरिएंट की कीमत 1,394,000 रुपये (एक्स शोरूम)
-- Alpha MT वेरिएंट की कीमत 1,369,000 रुपये (एक्स शोरूम)
-- Alpha AT वेरिएंट की कीमत 1,489,000 रुपये (एक्स शोरूम)
-- Alpha MT (Dual Tone) वेरिएंट की कीमत 1,385,000 रुपये (एक्स शोरूम)
-- Alpha AT (Dual Tone) वेरिएंट की कीमत 1,505,000 रुपये (एक्स शोरूम)
Maruti Jimny के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो जिम्नी में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक आयताकार काला डैशबोर्ड, गोलाकार एसी वेंट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, रिक्लाइनेबल फ्रंट सीट्स दिए जाएंगे. इसमें अभी भी पुराने जमाने का एनालॉग डायल, एक बॉक्सी केबिन और चार दरवाजों वाला होने के बावजूद इसमें केवल चार सीटें मिलती हैं.
इंजन और पावर
लैडर फ्रेम चेसिस पर निर्मित जिम्नी में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103bhp और 134Nm का टार्क देता है, जब इसे पांच-स्पीड मैनुअल या चार-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा जाता है, जो मारुति के ऑलग्रिप प्रो 4x4 सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को पावर भेजता है.