सर्दियों में इन 5 वजहों से जम जाता है कार का इंजन ऑयल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नजरअंदाज
Advertisement
trendingNow12529097

सर्दियों में इन 5 वजहों से जम जाता है कार का इंजन ऑयल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नजरअंदाज

Car Engine Oil: इंजन ऑयल का जम जाना कई मामलों में कार को प्रभावित करता है ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस समस्या के पीछे क्या वजह है.

सर्दियों में इन 5 वजहों से जम जाता है कार का इंजन ऑयल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नजरअंदाज

Car Engine Oil: सर्दियों में कई बार जब आप अपनी कार का इंजन स्टार्ट करते हैं तो कार एक बार में चालू नहीं होती है. जब आप 4 से 5 बार कार को स्टार्ट करते हैं तब जाकर ये शुरू होती है. अगर आप भी इस समस्या की वजह से परेशान है तो बता दें कि कार के इंजन ऑयल जमने की वजह से ये समस्या होने लगती है. ऐसे में आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि आखिर सर्दी के मौसम में कार का इंजन ऑयल जमता और गाढ़ा क्यों हो जाता है. 

1. कम तापमान में ऑयल का गाढ़ा होना

सर्दियों में तापमान गिरने पर इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है, जिससे वह आसानी से सर्कुलेट नहीं कर पाता. 

टिप्स:

विंटर-ग्रेड इंजन ऑयल का उपयोग करें, जो ठंडे मौसम में तरल बना रहता है.
मल्टीग्रेड ऑयल (जैसे 5W-30) चुनें, जो कम और ज्यादा तापमान दोनों में प्रभावी हो.

2. सही ऑयल का चयन न करना

अगर आपकी कार के लिए अनुशंसित ऑयल का उपयोग नहीं हो रहा, तो ठंड में यह जम सकता है.

टिप्स:

निर्माता की गाइडलाइन के अनुसार ही इंजन ऑयल का चुनाव करें.
सर्दियों के लिए खासतौर पर डिज़ाइन किए गए सिंथेटिक ऑयल का उपयोग करें.

3. पुराना या गंदा ऑयल

पुराना ऑयल अपने गुण खो देता है और ठंड में जल्दी जम सकता है.

टिप्स:

नियमित रूप से ऑयल बदलवाएं.
ऑयल फिल्टर को भी साफ या बदलवाना न भूलें.

4. लो क्वालिटी का ऑयल

सस्ते या कम गुणवत्ता वाले ऑयल में ठंड के दौरान जमने की संभावना ज्यादा होती है.

टिप्स:

हमेशा भरोसेमंद ब्रांड और उच्च गुणवत्ता वाले ऑयल का उपयोग करें.
इंजन ऑयल खरीदते समय ग्रेड और गुणवत्ता की जांच करें.

5. प्रॉपर वार्म-अप न करना

बहुत ठंडे मौसम में कार को बिना वार्म-अप किए चलाने से ऑयल सही तरीके से लुब्रिकेशन नहीं कर पाता.

टिप्स:

सर्दियों में कार स्टार्ट करने के बाद 1-2 मिनट तक इंजन को आइडल पर चलने दें.
जरूरत हो तो इंजन ब्लॉक हीटर का उपयोग करें.

कुछ अन्य जरूरी टिप्स:

कार की सर्विसिंग करवाएं: सर्दियों से पहले पूरी जांच कराएं.
ऑयल के स्तर की जांच करें: ऑयल का स्तर सही होना चाहिए.
इंजन को कवर करें: बहुत ठंडे इलाकों में इंजन कवर का उपयोग करें.
सही देखभाल और उपयुक्त उपायों से आप सर्दियों में इंजन ऑयल के जमने की समस्या से बच सकते हैं और अपनी कार की परफॉर्मेंस बेहतर रख सकते हैं.

Trending news