ग्राहकों को हुंडई का जबरदस्त तोहफा, अचानक से इस कार पर कम कर दिया ₹65000; यहां देखें नया दाम और फीचर्स!
Advertisement
trendingNow12630939

ग्राहकों को हुंडई का जबरदस्त तोहफा, अचानक से इस कार पर कम कर दिया ₹65000; यहां देखें नया दाम और फीचर्स!

Hyundai i20 New Price: Hyundai के ग्राहकों को कंपनी ने एक जबरदस्त तोहफा दिया है. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Hyundai i20 की कीमत में 65000 रुपये की कमी कर दी है. ऐसे में इस डिस्काउंट से कार की बिक्री में कितना इजाफा होता है, ये तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन जो लोग भी हाल में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे ये खबर उनके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. 

ग्राहकों को हुंडई का जबरदस्त तोहफा, अचानक से इस कार पर कम कर दिया ₹65000; यहां देखें नया दाम और फीचर्स!

Hyundai i20 New Price: हुंडई ने हाल ही में अपनी Hyundai i20 पर ₹65,000 तक की भारी छूट का ऐलान किया है, जिससे यह कार और भी किफायती हो गई है. यह खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए एक शानदार मौका है, जो स्टाइलिश और प्रीमियम हैचबैक खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन बजट की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं, तो अब वह फौरन इस कार को बुक कर सकते हैं. 

नई कीमत
Hyundai i20 की कीमत अब ₹65,000 तक घट गई है, जो अलग-अलग वेरिएंट्स पर निर्भर करती है. अब यह कार ज्यादा सस्ती हो गई है, जिसने इसे और अधिक ग्राहकों के लिए आकर्षक बना दिया है. कंपनी ने इस कार की नई कीमत ₹6.98 लाख एक्स शोरूम प्राइस से शुरू किया है. 

फीचर्स
Hyundai i20 में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 bhp और 115 Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस कार में आपको 1.5 लीटर डीजल इंजन भी का भी ऑप्शन मिल जाता है, जो 100 bhp और 240 Nm टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ-साथ इसमें iVT (intelligent Variable Transmission) और 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है. 

टॉप क्लास टेक्नोलॉजी
Hyundai की इस कार में 10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple CarPlay और Android Auto के साथ आता है. इसमें ब्लू लिंक कनेक्टिविटी फीचर मिलता है जिससे आप अपनी कार को स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं. इस कार में बॉयल्ड ऑडियो सिस्टम की मदद से शानदार साउंड क्वालिटी मिलती है. 

सेफ्टी फीचर्स
इस कार में 6 एयरबैग्स के साथ-साथ ABS with EBD फीचर्स दिया गया है. इसमें हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इस कार में  ऑटोमेटिक रिवर्स पार्किंग कैमरा और लेन-कीपिंग असिस्ट जैसे एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिए गए हैं. 

डिज़ाइन
Hyundai i20 का डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत और प्रीमियम है. इसमें LED हेडलाइट्स, LED DRLs, और ट्राय-आरो सिग्नेचर के साथ स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल दिया गया है. इस कार में अंदर की तरफ, प्रीमियम मटीरियल्स, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं हैं, जो ड्राइवर और पैसेंजर को आरामदायक अनुभव देती है. 

माइलेज
Hyundai की इस कार में पेट्रोल वेरिएंट में 20-21 km/l का माइलेज और डीजल वेरिएंट में 25-26 km/l तक का माइलेज मिलता है. 

Trending news