Kia लाई 500KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV, 15 मिनट चार्ज में 200KM चलेगी, 180° घूमेगी सीट
Advertisement
trendingNow11630849

Kia लाई 500KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV, 15 मिनट चार्ज में 200KM चलेगी, 180° घूमेगी सीट

Kia EV9 flagship electric SUV: इस 3-रॉ इलेक्ट्रिक एसयूवी में 99.8 kWh का बैटरी पैक दिया गया है और एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक चलने का दावा करता है. बीच वाली लाइन में कैप्टन सीट्स हैं, जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं. 

Kia लाई 500KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV, 15 मिनट चार्ज में 200KM चलेगी, 180° घूमेगी सीट

Kia EV9 Range: किआ ने अपनी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV9 को पेश कर दिया है. कुछ समय पहले ही किआ ने EV9 का प्रोडक्शन वर्जन दिखाया था. इसके अलावा भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में इसका कॉन्सेप्ट वर्जन दिखाया गया था. इस 3-रॉ इलेक्ट्रिक एसयूवी में 99.8 kWh का बैटरी पैक दिया गया है और एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक चलने का दावा करता है. किआ ईवी9 को बैटरी साइज के दो ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. यह एक बड़े साइज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो लैंड रोवर की याद दिलाती है. 

15 मिनट चार्ज में 200KM रेंज
इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 76.1kWh की बैटरी दी गई है, जो रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी. दूसरा वर्जन 99.8 kWh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. इसमें RWD और AWD दोनों वर्जन मिलते हैं. किआ ईवी9 सिंगल चार्ज में 541 किलोमीटर तक की रेंज पेश करेगी. फास्ट चार्जिंग के जरिए इस कार को 15 मिनट में 200 किलोमीटर से ज्यादा चलाया जा सकता है. इस एसयूवी की लंबी पांच मीटर से ज्यादा है. 

बड़े साइज की होने के बावजूद यह काफी शानदार परफॉर्मेंस ऑफर करती है. लॉन्ग रेंज मॉडल में इलेक्ट्रिक मोटर 201 hp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है. यह 9.4 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. जबकि स्टैंडर्ड मॉडल 8.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकती है. सबसे शक्तिशाली AWD वेरिएंट में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं जो 380 hp की पावर और 600 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकते हैं. 

fallback

ADAS लेवल 3 का फीचर
किआ बताया कि EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी में ADAS लेवल 3 तकनीक मिलेगी. यह ड्राइविंग को आसान बनाने में मदद के लिए कार के चारों ओर लगे 15 सेंसर का उपयोग करेगा. सेंसर में लिडार लेजर सेंसर, कैमरा, रडार और अल्ट्रासोनिक्स शामिल होंगे. Kia EV9 के अन्य फीचर्स में ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, नेविगेशन-बेस्ड स्मार्ट की, क्रूज नियंत्रण, और पार्किंग असिस्ट सिस्टम शामिल होंगे.

ऐसे हैं फीचर्स
किआ EV9 को 6 या 7 सीट कॉन्फ़िगरेशन में लाया गया है. इसके डैशबोर्ड में तीन स्क्रीन मिलती हैं. इसमें 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इसी साइज का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और तीसरा 5.0 इंच का डिस्प्ले है. किआ 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग, बड़े सनरूफ के अलावा मसाज फंक्शन सीट ऑफर करती है. बीच वाली लाइन में कैप्टन सीट्स हैं, जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news