Two Wheelers Sales Report 2025: बिक्री के मामले में सबसे आगे निकली हीरो की ये बाइक, दूर-दूर तक टक्कर में नहीं है कोई मोटरसाइकिल!
Advertisement
trendingNow12648263

Two Wheelers Sales Report 2025: बिक्री के मामले में सबसे आगे निकली हीरो की ये बाइक, दूर-दूर तक टक्कर में नहीं है कोई मोटरसाइकिल!

Two Wheelers Sales Report 2025: साल 2025 का पिछला महीना जनवरी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतर साबित हुआ. पिछले महीने कई कंपनियों ने अपनी कार और बाइक की जबरदस्त सेल की, जिसमें हीरो कंपनी का नाम भी टॉप लिस्ट में है. इस लिस्ट में दूसरा नंबर होंडा शाइन का है, जिसने 15.86 फीसद इजाफे के साथ 1 लाख 68 हजार 290 यूनिट बाइक की बिक्री की है. 

Two Wheelers Sales Report 2025: बिक्री के मामले में सबसे आगे निकली हीरो की ये बाइक, दूर-दूर तक टक्कर में नहीं है कोई मोटरसाइकिल!

Two Wheelers Sales Report 2025: भारत एक युवा प्रधान देश है. यहां सबसे ज्यादा आबादी युवाओं की ही है. ऐसे में बाइक की बिक्री भारत में सबसे ज्यादा होती है. युवाओं को कंपनी अपनी नई-नई बाइक के जरिए लुभाने की कोशिश करती रहती है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हीरो कंपनी का आता है, जो अपने हर सेंगमेट के ग्राहकों के लिए बाइक के मॉडल्स को लॉन्च करती रहती है. हीरो की बात करूं तो इस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में हीरो स्प्लेंडर का नाम सबसे टॉप पर रहता है. इस बार भी हीरो स्प्लेंडर लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई है. 

हीरो स्प्लेंडर बना हीरो
जनवरी 2025 में हीरो स्प्लेंडर ने अच्छा बिजनेस किया है. बाइक की सालाना बिक्री की बात करूं तो इस बाइक की 2 लाख 59 हजार 431 यूनिट टू-व्हीलर की सेल हुई है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा शाइन रही, जिसने 15.86 फीसद वार्षिक बढ़ोतरी के साथ कुल 1 लाख 68 हजार 290 यूनिट टू-व्हीलर्स की बिक्री की है. तीसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा रही. 

किस कंपनी की कितनी बाइक बिकी
होंडा कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा ने भी अच्छा बिजनेस किया है. वह 4 फीसद सालाना गिरावट के साथ 1 लाख 66 हजार 739 स्कूटर को सेल किया है. वहीं टीवीएस की जूपिटर को भी लोगों ने काफी पसंद किया है. जूपिटर ने 45.30 फीसद सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1 लाख 7 हजार 847 यूनिट स्कूटर को सेल किया है. बजाज की पल्सर भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस बाइक की कुल 1 लाख 4 हजार 81 यूनिट बिकी है. इस लिस्ट में छठे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स है, जिसकी 62 हजार 233 यूनिट बाइक बिकी है. सातवें नंबर पर सुजुकी एक्सेस का नाम आता है, जिसके कुल 54 हजार 587 यूनिट स्कूटर बिके हैं. 

Trending news