सुपरबाइक्स को फेल कर रही ये Electric Bike, फुल चार्ज में दौड़ती है 332 किलोमीटर
Advertisement
trendingNow12632997

सुपरबाइक्स को फेल कर रही ये Electric Bike, फुल चार्ज में दौड़ती है 332 किलोमीटर

Powerful Electric Bike: ये इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में मौजूद सुपरबाइक्स को टक्कर दे रही है जिसके पीछे वजह है इसका जोरदार लुक और बेहतरीन रेंज. 

सुपरबाइक्स को फेल कर रही ये Electric Bike, फुल चार्ज में दौड़ती है 332 किलोमीटर

Powerful Electric Bike: बेंगलुरु बेस्ड ईवी स्टार्टअप, Ultraviolette  ने अपना दूसरा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल, F77 सुपरस्ट्रीट, 2.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है. जैसा कि नाम से पता चलता है, मोटरसाइकिल F77 मैक 2 की तुलना में कहीं ज्यादा रोड सेंट्रिक है. ये एक जोरदार इलेक्ट्रिक बाइक है जो स्पोर्टी डिजाइन के साथ ही बेहतरीन रेंज भी ऑफ करती है. 

नई अल्ट्रावायलेट F77 सुपरस्ट्रीट में क्या हैं बड़े बदलाव? 

पहली नज़र में, दोनों ही एक जैसी नजर आती हैं. आपको बता दें कि F77 सुपरस्ट्रीट क्लिप-ऑन के बजाय एक ट्यूबलर हैंडलबार का इस्तेमाल करती है. इसकी वजह से राइडर के एर्गोनॉमिक्स थोड़े आसान हो जाते हैं. राइडर की पिछली पोजीशन में 25-डिग्री का बदलाव है, जो इसे F77 मैक 2 की तुलना में कम कमिटेड  बनाता है. अगला बड़ा बदलाव इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ है, जो एक नए बेस पर बैठता है और बेहतर ऐंगल ऑफर करता है. 

इन दो बदलावों के अलावा, F77 सुपरस्ट्रीट F77 मैक 2 के समान है, जिसमें समान सस्पेंशन सेटअप, 17-इंच के व्हील्स, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्रेकिंग हार्डवेयर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के 10 लेवल, एबीएस मोड, राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल हैं. बैटरी पैक भी वही है - एक 10.3kWh यूनिट जो 323 किमी की रेंज ऑफर करती है और 155 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड ऑफर कर सकती है. 

नई अल्ट्रावायलेट F77 या सुपरस्ट्रीट बनाम F77, कौन सी चुननी चाहिए?

हालांकि इनके चीज लगभग हर चीज़ एक जैसी है, लेकिन ऑप्शन राइडर्स की जरूरतों पर निर्भर करता है. अगर आप स्पोर्टिनेस पसंस है तो तो F77 मैक 2 परफेक्ट होगी. अगर आप किसी ऐसी चीज़ की तलाश कर रहे हैं जो आरामदायक हो और उसमें एक जैसी खासियतें, परफॉर्मेंस और बैटरी पैक हो, जिसका यूज लॉन्ग ट्रिप्स में किया जा सके, तो F77 सुपरस्ट्रीट एक अच्छा ऑप्शन है.

Trending news