Upcoming Cars In February 2025: जनवरी के बाद फरवरी में भी कई कार लॉन्च होने वाली है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा इन तीन कारों की है, जिसके फीचर्स देख आपके होश उड़ जाएंगे. आइए जानते हैं कौन-कौन सी है ये गाड़ियां.
Trending Photos
Upcoming Cars Launched in India: भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए साल 2025 की शुरुआत काफी अच्छी रही. इस साल के पहले महीने में तमाम कार कंपनियों ने अपनी कारों की जबरदस्त सेल की, वहीं फरवरी में भी लगातार गाड़ियों की बिक्री जारी है. ऐसे में कंपनियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है, जिसको देखते हुए तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों की लॉन्चिंग कर रही है. फरवरी के आखिर में भी कई गाड़ियों की लॉन्चिंग होने वाली है, जिनमें कुछ नाम सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. आइए जानते हैं.
Audi RS Q8 2025
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Audi RS Q8 2025 का है, जो आज लॉन्च हो सकता है. इस कार में कंपनी ने पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया है. इस गाड़ी में 3998 cc, 8-सिलेंडर इंजन लगा है, जो गाड़ी को जबरदस्त पॉवर सप्लाई करता है. इस कार की कीमत 2.30 करोड़ रुपये होने की संभावना है, अगर ये कार इस कीमत के साथ भारत में लॉन्च होती है तो ये भारत में लॉन्च होने वाली ऑडी की सबसे महंगी कारों में से एक हो जाएगी.
BYD Sealion 7
चीनी कंपनी BYD भी अपनी इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार BYD Sealion 7 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये एक 5 सीटर कार है, जो 82.56 kWh के बैटरी पैक के साथ मार्केट में लोगों के लिए पेश होगी. इस कार का इंजन 308 bhp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस कार में सफर का सामान रखने के लिए काफी अच्छा 500 लीटर का बूट-स्पेस भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज पर 567 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखता है. कार में सेफ्टी के लिए 11 एयरबैग्स के साथ-साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का भी फीचर्स दिया गया है. इस कार की कीमत 50 लाख रुपये के करीब होने की संभावना है.
MG Majestor
भारतीय बाजार में एमजी मोटर्स की नई कार मैजेस्टर लॉन्च होने के लिए तैयार है. ये कार कल यानी 18 फरवरी को भारत में लॉन्च हो सकती है. इससे पहले कंपनी ने इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी शोकेस किया था. इस कार में डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. मार्केट में इस कार की कीमत 46 लाख रुपये के करीब होने की उम्मीद है.