Earthquake While Driving: भूकंप आने का अनुमान कोई नहीं लगा सकता है, वह अचानक आता है और तमाम लोगों की सांसों को रोक देता है. जब भूकंप आता है तो सभी लोग अपने-अपने कामों में लगे रहते हैं, ऐसी में बहुत से लोग अपनी गाड़ी भी चला रहे होते हैं और अचानक भूकंप आ जाता है, जिससे लोग काफी घबरा जाते हैं. और बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं, इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जब गाड़ी चलाते वक्त भूकंप आ जाए तो क्या करें?
Trending Photos
Earthquake During Car Driving: सुबह-सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी. इस भूकंप का पीक प्वाइंट दिल्ली ही बताया जा रहा है, हालांकि रेक्टर स्केल कम होने की वजह से किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है. भूकंप के झटकों की वजह से लोग अपने घरों से बाहर की तरफ भागते हुए नजर आए. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप कहीं अपनी गाड़ी से जा रहे हो और अचानक भूकंप आ जाए. ऐसी हालात में लोगों को समझ नहीं आता है कि उन्हें क्या करना चाहिए. तो चलिए हम आज बताने जा रहे हैं कि जब गाड़ी चलाते वक्त भूकंप आ जाए तो उस स्थिति में क्या करें?
इन जगहों पर गाड़ी खड़ा ना करें
कार चलाते वक्त जब अचानक भूकंप आ जाए तो उस स्थिति में सबसे पहले आप अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे किसी सुरक्षित स्थान पर रोकें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी अपनी गाड़ी को पुल, ओवरपास, या बिजली के खंभे के पास न खड़ी करें.
सीट बेल्ट पहनकर बैठें
भूकंप आने के दौरान आप अपनी गाड़ी से बाहर निकलने की कोशिश ना करें, उससे आपके गिरने और चोट लगने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसी हालत में गाड़ी का दरवाजा और खिड़की बंद रखें और सीट बेल्ट पहनकर बैठें.
गाड़ी का इंजन बंद कर दें
ऐसी हालात में गाड़ी का इंजन बंद कर दें, ताकि दुर्घटना का खतरा कम हो जाए और आपको जरूरत पड़ने पर तुरंत बाहर निकलने का समय मिले.
तेज रफ्तार में गाड़ी ना चलाएं
भूकंप के बाद फौरन तेज रफ्तार में गाड़ी को ना चलाएं, पहले गाड़ी से उतरकर सड़क का जायजा ले लें, और आसपास का वातावरण पर भी नजर डालें.
इधर-उधर ना भागे
भूकंप आने पर लोग अक्सर घबरा जाते हैं और इधर-उधर भागने की कोशिश करते हैं, हालांकि ऐसा करने से आसपास का माहौल खराब होता है और लोगों में भगदड़ का माहौल हो सकता है.
बेवकूफी ना करें
इसलिए चाहे आप घर पर रहें या फिर गाड़ी चला रहे हो, भूकंप आने की स्थिति में हमेशा संयम बनाकर रखना ही समझदारी है. कभी भी ऐसे हालात में बेवकूफी ना करें और इधर-उधर ना भागे