'ये पैसों का नहीं, दिल का व्यापार', कंपनी के ग्रोथ और विजन को लेकर अनिल सिंघवी से क्या बोले पुनीत गोयनका?
Advertisement
trendingNow12649959

'ये पैसों का नहीं, दिल का व्यापार', कंपनी के ग्रोथ और विजन को लेकर अनिल सिंघवी से क्या बोले पुनीत गोयनका?

अगले 5 साल में कंपनी के विजन पर पुनीत गोयनका ने कहा कि कंपनी का विजन अपनी जगह, कंपनी को तो बढ़ाना ही है. प्रोमोटर की हिस्सेदारी एक निजी मामला है और प्रोमोटर के तौर पर चाहते हैं कि हिस्सेदारी बढ़ाई जाए. 

 

'ये पैसों का नहीं, दिल का व्यापार', कंपनी के ग्रोथ और विजन को लेकर अनिल सिंघवी से क्या बोले पुनीत गोयनका?

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने Zee Entertainment के CEO पुनीत गोयनका के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. Zee Entertainment के निवेशकों के लिए जरूरी शो ज़ी भर के बात पर अनिल सिंघवी और पुनीय गोयनका ने खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान कई सारे मुद्दों पर बात हुई है.

इसमें Sony मर्जर की प्रक्रिया से लेकर सेबी की जांच और बिजनेस की नई चुनौतियों जैसे मुद्दे शामिल हैं. इस खबर के जरिए जी के निवेशकों और पाठकों तक अनिल सिंघवी और पुनीत गोयनका के बीच हुई खास बातचीत पर फोकस किया गया है. पुनीत गोयनका से उनकी डायरेक्टरशिप को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने काफी बढ़िया जवाब दिया. 

क्या डायरेक्टरशिप छोड़ने से कुछ बदला?
पुनीत गोयनका ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि डायरेक्टरशिप छोड़ने से कुछ नहीं बदला, काम करने का तरीका जो पहले था वही आज भी है. उन्होंने आगे कहा कि पूरी टीम आज भी मुझे ही रिपोर्ट करती है. सिर्फ इतना ही बदला कि अब मैं बोर्ड मेंबर नहीं हूं लेकिन मेरे लिए ही अच्छा है क्योंकि इससे मेरे कंप्लायंस कम हो गए. डायरेक्टरशिप नहीं होने से अब मेरा पूरा फोकस बिजनेस पर है और हम दिसंबर 2023 में 10.2% प्रॉफिट पर थे, दिसंबर 2024 में ये प्रॉफिट बढ़कर 16.1% हो गया है. पूरी टीम फोकस्ड है इसलिए प्रदर्शन भी बेहतर हो रहा है. 

SONY के साथ मर्जर पर सवाल
इस सवाल पर पुनीत गोयनका ने कहा कि SONY हो या कोई और अगर प्रस्ताव आता है तो इस पर जरूर विचार किया जाएगा. इसके अलावा अगर शेयरहोल्डर, कंपनी, कर्मचारी के हित में प्रस्ताव होगा तो इस प्रस्ताव पर जरूर विचार किया जाएगा.

इसके अलावा कंपनी के मुनाफे बढ़ने पर पुनीत गोयनका ने कहा कि मर्जर प्लान के चलते कॉस्ट काफी बढ़ गई थी और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन में 6-7 महीने लग गए. लेकिन हमारा फोकस अब ग्रोथ पर है और हमारे 3 स्तंभ हैं, जिसमें कंटेंट, कंटेंट का मोनेटाइजेशन, Frugality शामिल है. 

कंपिटीशन के लिए क्या है स्ट्रैटेजी?
इस मुद्दे पर पुनीत गोयनका कहते हैं कि इंडस्ट्री के अंदर हमेशा से कंपिटीशन रहता है. कंटेंट, कंटेंट का मोनेटाइजेशन, Frugality कंपिटीशन का तोड़ है और  सही दाम पर अच्छा कंटेंट बनाएंगे तो कंज्यूमर खुद आपके पास आता है. उन्होंने आगे कहा कि कभी भी कंपनी के अंदर अपनी शेयरहोल्डिंग के लिए काम नहीं किया. जो मजा कंटेंट बनाने, कहानियां सुनाने में है वो और किसी चीज में नहीं है. 

कंपनी की हिस्सेदारी कैसे बढ़ेगी? 
इस सवाल पर पुनीत गोयनका ने कहा कि बदलते माहौल यानी कि टीवी हो या ओटीटी कंज्यूमर तक पहुंचने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. आज की तारीख में कंपनी में हमारा 3.99% हिस्सा है. हिस्सेदारी बढ़ाने के रास्ते अभी ढूंढे जा रहे हैं और आगे चलकर हिस्सेदारी जरूर बढ़ाएंगे. 

अगले 5 साल के लिए स्ट्रैटेजी
अगले 5 साल में कंपनी के विजन पर पुनीत गोयनका ने कहा कि कंपनी का विजन अपनी जगह, कंपनी को तो बढ़ाना ही है. प्रोमोटर की हिस्सेदारी एक निजी मामला है और प्रोमोटर के तौर पर चाहते हैं कि हिस्सेदारी बढ़ाई जाए. 

SEBI वाले मामले पर क्या बोले गोयनका?
इस सवाल पर पुनीत गोयनका ने कहा कि SEBI को अप्रैल 2024 में अपनी रिपोर्ट देनी थी, जो आज तक नहीं आई. उन्होंने आगे कहा कि रेगुलेटर जो भी कहेगा हम उसे मानेंगे. SAT के ऑर्डर में SEBI के हर आरोप को एड्रेस किया गया है और SAT के ऑर्डर में हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला है. SEBI रेगुलेटरी बॉडी है, उन्हें पूरी जांच करने का हक है. 

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि हमने कॉरपोरेट गवर्नेंस को लेकर काफी काम किया है. जितनी कंप्लायंस हम कर रहे हैं शायद ही कोई और करता होगा. बोर्ड में सिर्फ इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स ही हैं और कंप्लायंस, ऑडिट फंक्शन को पूरी तरह फॉलो करते हैं. बता दें कि 2018-19 के बाद से एक भी शिकायत हमारे खिलाफ नहीं आई है. 

डिजिटल, OTT को लेकर प्लान
इस पर पुनीत गोयनका ने कहा कि OTT की ऑडियंस अलग तरह की, जो TV छोड़ चुकी है और OTT ऑडियंस के लिए अलग तरह के शो, धारावाहिक, फिल्में बनाने पर फोकस है. TV के कोर ऑडियंस के लिए अलग कंटेंट बनाना है. OTT में ग्रोथ और आगे बढ़ेगी और कम दाम में प्रीमियम कंटेंट मिलेगा तो दर्शक जरूर आएंगे. 

वहीं पुनीत गोयनका ने ये भी कहा कि हमारे देश में TV की पहुंच 70% तक है. इतना ही नहीं, हर साल टीवी की पहुंच 34 फीसदी बढ़ ही रही है. हमारे देश में TV और डिजिटल दोनों में ग्रोथ होगी और कंज्यूमर को सही दाम पर अच्छा कंटेंट देने पर फोकस किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि हम एकमात्र भारतीय ब्रॉडकास्टिंग कंपनी हैं और बाकी विदेशी और बाहर से आए हैं.  हमने यहीं रहकर ग्राउंड से बिजनेस खड़ा किया है.

कंज्यूमर के दिल से जुड़ने पर फोकस
पुनीत गोयनका ने इस एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि विदेशी कंपनियों से मुकाबला, ये पैसों को नहीं बल्कि दिल का व्यापार है. अगर कंज्यूमर के दिल से जुड़ गए तो पैसों की आवश्यकता नहीं पड़ेगा. इतना ही नहीं, 5 साल पहले हमारी शेयरहोल्डिंग 3.99% हुई है और मेरी लीडरशिप का पूरा श्रेय टीम को जाता है.

Trending news