Bullet Train Fare: पहली बुलेट ट्रेन के क‍िराये का खुलासा! रेल मंत्री ने बताया-क‍ितने का होगा ट‍िकट?
Advertisement
trendingNow11494794

Bullet Train Fare: पहली बुलेट ट्रेन के क‍िराये का खुलासा! रेल मंत्री ने बताया-क‍ितने का होगा ट‍िकट?

Ashwini Vaishnaw on Bullet Train: एक कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया था क‍ि बुलेट ट्रेन की शुरुआत 2026 से की जाएगी.

Bullet Train Fare: पहली बुलेट ट्रेन के क‍िराये का खुलासा! रेल मंत्री ने बताया-क‍ितने का होगा ट‍िकट?

Mumbai to Ahmedabad Bullet Train: देश में पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के रूट पर चलाने की तैयारी तेजी से चल रही है. प‍िछले द‍िनों रेलवे की तरफ से बुलेट ट्रेन की कार्य प्रगत‍ि को लेकर भी अपडेट जारी क‍िया गया था. रेलवे यात्र‍ियों को उस द‍िन का लंबे समय से इंतजार है, जब बुलेट ट्रेन ट्रैक पर दौड़ेगी. प‍िछले द‍िनों एक कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया था क‍ि बुलेट ट्रेन की शुरुआत 2026 से की जाएगी. उन्‍होंने बताया था क‍ि इस द‍िशा में रेलवे की तरफ से तेजी से क‍िया जा रहा है.

क‍िराये के ल‍िए फर्स्‍ट एसी को बनाया जा रहा आधार
रेल मंत्री ने यह भी कहा था क‍ि सरकार की तरफ से इस द‍िशा में कई कदम उठाए गए हैं. इनके परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं. रेल मंत्री की तरफ से प‍िछले द‍िनों बुलेट ट्रेन के क‍िराये को लेकर भी इशारा द‍िया गया था. एक कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने कहा था बुलेट ट्रेन के क‍िराये को लेकर अभी तक क‍िसी तरह का फैसला नहीं क‍िया गया है. लेक‍िन यह लोगों की पहुंच में होगा. उन्‍होंने यह भी कहा था क‍ि बुलेट ट्रेन के क‍िराये के ल‍िए फर्स्‍ट एसी को बेस बनाया जा रहा है. उनकी तरफ से कही गई इस बात से यह अंदाजा लगाया जा रहा है क‍ि बुलेट ट्रेन का क‍िराया फर्स्ट एसी के क‍िराये के आसपास ही होगा.

प्रोजेक्‍ट फाइनल होने पर क‍िराये पर अंत‍िम न‍िर्णय
उन्‍होंने यह भी बताया था क‍ि बुलेट ट्रेन का क‍िराया फ्लाइट से कम होगा और इसमें सुव‍िधाएं भी बेहतर म‍िलेंगी. इस दौरान उन्‍होंने यह भी साफ क‍िया क‍ि किराये पर अंत‍िम न‍िर्णय प्रोजेक्‍ट पूरा होने के बाद ही ल‍िया जाएगा. अभी इसको लेकर केवल अंदाजा ही लगाया जा सकता है. पहले मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेलवे प्रोजेक्‍ट को पूरा क‍िया जाएगा. इसके बाद ही क‍िसी दूसरे प्रोजेक्‍ट पर काम शुरू क‍िया जाएगा.

सरकार की तरफ से सूरत और बिलिमोरा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्‍य 2026 रखा गया है. उन्‍होंने कहा इस काम में अच्‍छी प्रगत‍ि चल रही है. आपको बता दें मुंबई से अहमदाबाद के बीच 320 किमी प्रत‍ि घंटा की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी है. दोनों शहरों के बीच की 508 किमी की दूरी को तय करने में दो घंटे से भी कम का समय लगेगा. दोनों शहरों के बीच में 12 स्‍टेशन होंगे.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news