Share Market on Budget Day: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार आठवीं बार देश का आम बजट पेश करेंगी. हर बार की तरह इस बार भी आम बजट से मिडिल क्लास को काफी उम्मीद है. इस बीच घरेलू शेयर बाजार भी कारोबारी सत्र की शुरुआत में हरे निशान के साथ कारोबार करता देखा गया. पिछले दो कारोबारी सत्र से भी इसमें तेजी का सिलसिला देखा जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वित्त मंत्री का बजट भाषण पिछले दिनों की गिरावट से बाजार को बाहर निकाल पाएगा. बजट पेश होने के बाद बाजार कैसा रिएक्ट करेगा, यह कहना जल्दबाजी होगा? लेकिन पिछले 10 साल के ट्रेंड को देखें तो बाजार में ज्यादातर गिरावट का ही माहौल देखा गया है. आइए देखते हैं पिछले 10 साल में बजट वाले दिन शेयर बाजार का हाल-
- बजट 2024: 23 जुलाई 2023 को पेश बजट के दौरान शेयर बाजार कंफ्यूजन वाली स्थिति में रहा. शुरुआती कारोबार में 180 अंक तक चढ़ने वाले बाजार में कुछ ही देर बार गिरावट देखने को मिलने लगी. वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म होते ही शेयर बाजार धड़ाम हो गया और सेंसेक्स 1200 अंक तक गिर गया. हालांकि बाद में इसमें रिकवरी देखी गई और बाद में सेंसेक्स 73.04 अंक की गिरावट के साथ 80,429.04 पर बंद हुआ.
- अंतरिम बजट 2024: 1 फरवरी 2024 को पेश किये गए अंतरिम बजट के दिन भी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी. इस दिन सेंसेक्स 71999 पर खुलकर 71645 अंक पर बंद हुआ था. इस दिन निफ्टी के अलावा बैंक निफ्टी में भी गिरावट देखी गई थी.
- बजट 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 1 फरवरी 2023 के बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ था. लेकिन निफ्टी ने लाल निशान के साथ क्लोजिंग की थी.
- बजट 2022: साल 2022 के बजट के दौरान काफी उठापटक भरा माहौल रहा. लेकिन कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स में तेजी आई और यह 848 अंक की तेजी के साथ 58,862 और निफ्टी 237 अंक की तेजी के साथ 17,576 अंक पर बंद हुआ था.
- बजट 2021: बजट 2021 के दिन सेंसेक्स में 5 प्रतिशत का उछाल देखा गया था. तेजी का यह सिलसिला अगले छह दिनों तक चला था. उसके बाद बाजार में करेक्शन का दौर शुरू हुआ और यह 22 फरवरी 2021 तक बहुत हद तक करेक्ट हो गया था.
- बजट 2020: 2020 में बजट से पहले पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 3.44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बजट के दिन बाजार में 2.42 प्रतिशत की गिरावट आई थी. अगले एक हफ्ते में बाजार में 3.53 प्रतिशत का करेक्शन भी देखा गया.
- अंतरिम बजट 2019: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने पीएम मोदी के पहले कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया था. इस दिन कारोबारी सत्र की समाप्ति पर सेंसेक्स में 0.59 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 1.44 प्रतिशत तक उछला था. बजट पेश होने के अगले तीन दिनों तक बाजार में तेजी देखने को मिली थी.
- 1 फरवरी, 2018: 1 फरवरी, 2018 को, तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपना अंतिम केंद्रीय बजट पेश किया था. इस बजट के बाद बाजार में गिरावट का दौर रहा था. दिन के कारोबार में 1.29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. बजट के अगले दिन सूचकांक में 2.33 प्रतिशत और अन्य तीन सत्रों में 2.81 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
- 1 फरवरी, 2017: 1 फरवरी, 2017 को, तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2017-18 का केंद्रीय बजट पेश किया था. बजट का बाजार ने स्वागत किया था, बजट के दिन सेंसेक्स 1.76 प्रतिशत की उछाल हुई थी और सत्र समाप्त होने पर सेंसेक्स 1.82 प्रतिशत (503.58 अंक) चढ़ गया था.
- 29 फरवरी 2016: 29 फरवरी, 2016 को तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा पेश किये गए बजट के बाद सेंसेक्स में 2.85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि बाद के छह सत्रों में बाजार में तेजी आयी थी और सेंसेक्स में 7.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी
- 28 फरवरी, 2015: यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का पहला पूर्ण बजट था, बजट पेश होने के बाद अस्थिरता के बाद सेंसेक्स में 0.48 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी. बजट के अगले दो दिनों तक बाजार में तेजी रही थी बीएसई का सूचकांक 0.79 प्रतिशत तक चढ़ गया था.