Nirmala Sitharaman with Draupadi Murmu: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति से मुलाकात और यहीं पर नाश्ता भी किया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खुद निर्मला सीतारमण को अपने हाथों से दही-चीनी भी खिलाई, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं.
Trending Photos
Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश कर रही हैं. निर्मला सातीरमण लगातार 8वां बजट पेश करने जा रही हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. निर्मला सीतारमण अपने घर से निकले के बाद पहले वित्त मंत्रालय पहुंचीं, यहां के बाद वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गईं, जहां राष्ट्रपति से बजट को लेकर मंजूरी ली. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दही खिलाई. जिसके बाद सीतारमण संसद पहुंचीं और बजट पेश किया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सबसे पहले वित्त मंत्रालय पहुंचकर बजट की टीम से मुलाकात की. साथ ही मंत्रालय के बाहर अपनी पूरी टीम और डॉक्यूमेंट्स के साथ तस्वीर भी खिंचवाई. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने क्रीम व्हाइट मधुबनी आर्ट वाली साड़ी पहन रखी थी. मंत्रालय के बाहर फोटो सेशन के बाद वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन पहुंचीं. राष्ट्रपति भवन पहुंचने के बाद उन्होंने यहां पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अंतरिम बजट के बारे में जानकारी दी और उनके साथ नाश्ता भी किया.
President #DroupadiMurmu offers ', considered auspicious, to FM @nsitharaman ahead of presenting #Budget2025 #BudgetWithAkashvani#Budget2025 | #UnionBudget2025 | #UnionBudget @FinMinIndia | @nsitharaman |… pic.twitter.com/oKpEWqVfLy
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 1, 2025
राष्ट्रपति भवन में नाश्ता करने के बाद द्रौपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम के साथ फोटो भी खिंचवाया. आखिर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपने हाथों से दही-चीनी भी खिलाई, जिसके बाद निर्मला सीतारमण अपनी पूरी टीम के साथ संसद भवन की तरफ निकल गईं. जहां उन्हें 2025 का आम बजट पेश करना है.
बता दें कि भारत में कोई भी शुभ काम करने से पहले मीठा या फिर दही खिलाने की परंपरा है. कहा जाता है कि इससे सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक दही-चीनी का संबंध चंद्रमा से है. दोनों ही सफेद रंग की होती हैं और सफेद चंद्रमा का प्रतिनिधित्व करता है. चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. चंद्रमा अगर मजबूत हो तो मन चंचल नहीं होता और एकाग्र रहता है.