Indian Railways: रेल यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी खबर, पूरा हुआ PM मोदी का मुसाफ‍िरों से क‍िया गया यह वादा
Advertisement
trendingNow11307991

Indian Railways: रेल यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी खबर, पूरा हुआ PM मोदी का मुसाफ‍िरों से क‍िया गया यह वादा

Indian Railways: कई नई सुव‍िधाओं से लैस नई वंदे भारत ट्रेन पटर‍ियों पर आ गई है. चंडीगढ़-लुधियाना सेक्शन पर ट्रायल के बाद इसका दूसरा ट्रायल कोटा से नागदा सेक्‍शन पर क‍िया जाएगा.

 

Indian Railways: रेल यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी खबर, पूरा हुआ PM मोदी का मुसाफ‍िरों से क‍िया गया यह वादा

Vande Bharat New Version: पहले से ज्‍यादा सुव‍िधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) का नया वर्जन 2.0 पटरी पर आ गया है. चेन्‍नई इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF Chennai) से नई वंदे भारत ट्रायल के लिए रवाना हो चुकी है. इसका ट्रायल अंबाला रेलवे मंडल के चंडीगढ़-लुधियाना सेक्शन पर क‍िया जाएगा. रिसर्च डिजाइन स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन की टीम इस सेक्शन पर ट्रेन के ट्रायल में यात्र‍ियों की सुव‍िधा और सुरक्षा पर ध्‍यान देगी.

180 क‍िमी प्रत‍ि घंटा की रफ्तार पर होगा ट्रायल
फ‍िलहाल देश में द‍िल्‍ली से कटरा और द‍िल्‍ली से वाराणसी के बीच दो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी, जो क‍ि पहले की वंदे भारत से फीचर्स के मामले में काफी अलग होगी. चंडीगढ़- लुधियाना सेक्शन के बाद ट्रेन का कोटा (राजस्‍थान) से नागदा (मध्‍य प्रदेश) के सेक्‍शन पर 180 क‍िमी प्रत‍ि घंटा की रफ्तार से ट्रायल होगा. केंद्र सरकार की योजना अगस्‍त 2023 तक 75 शहरों को सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत से जोड़ने की है.

अगले एक साल में आएंगी 75 नई वंदे भारत
पीएम मोदी ने 15 अगस्‍त 2021 को करोड़ों रेलवे यात्र‍ियों की सुव‍िधा के मद्देनजर 75 नई वंदेभारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. पीएम ने इस दौरान कहा था क‍ि 15 अगस्त, 2023 तक वंदे भारत की 75 ट्रेनें पटरियों पर दौड़ना शुरू कर देंगी. उसी कड़ी में यह पहली और देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है. आपको बता दें ICF चेन्‍नई की हर महीने 6 से 7 वंदे भारत ट्रेन तैयार करने की क्षमता है. इस क्षमता को बढ़ाकर अब 10 तक करने पर काम क‍िया जा रहा है.

नई वंदे भारत में म‍िलने वाली सुव‍िधाएं
- इस बार यात्रियों की रेक्लाइनिंग सीट पुशबैक से लैस है. इससे सीट को आगे-पीछे किया जा सकेगा और लंबे रूट पर यह आरामदेह रहेगी.
- ट्रेन में क‍िसी भी यात्री के धूम्रपान करने पर अलार्म बजने लगेगा.
- इमरजेंसी में लोको पायलट से बात करने के लिए हर कोच में चार माइक और स्विच लगे हैं.
- ट्रेन को रोकने के लिए पुशबटन द‍िया गया है. 
- दो कोच से पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकेगी.
- यद‍ि ट्रेन की पावर फेल हो जाती है तो लाइट तीन घंटे तक ऑन रहेगी.
- ट्रेन के कोच बैक्टीरिया फ्री एयर कंडीशनिंग में रहेंगे.
- कोच में पैसेंजर इंफार्मेशन सिस्टम इंस्टाल किया गया है.
- दरवाजे और खिड़कियों में फायर सर्वाइवल केबल है. आग लगने की स्थिति में दरवाजे और खिड़कियों को आसानी से खोला जा सकेगा.

दो से तीन सफल ट्रायल के बाद नई वंदे भारत को कमर्श‍ियल रूट के ल‍िए हरी झंडी दे दी जाएगी. वंदे भारत की अगली खेप पटर‍ियों पर दौड़ने से पहले यात्री काफी खुश हैं. खबर तो यह भी है क‍ि आने वाले द‍िनों में सरकार वंदे भारत ट्रेन से राजधानी एक्‍सप्रेस और दूरंतो एक्‍सप्रेस को भी र‍िप्‍लेस करने की तैयारी कर रही है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news