IRCTC दे रहा शिरडी घूमने का मौका, सिर्फ 2 दिन का होगा टूर, रहने-खाने का नहीं लगेगा पैसा!
Advertisement
trendingNow11327361

IRCTC दे रहा शिरडी घूमने का मौका, सिर्फ 2 दिन का होगा टूर, रहने-खाने का नहीं लगेगा पैसा!

IRCTC Tour Package: अगर आपका भी आने वाले दिनों में शिरडी जाने का प्लान है तो आप इस पैकेज की डिटेल्स और खर्च चेक कर लें-

शिरडी टूर पैकेज

IRCTC Latest News: आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप शिरडी घूम सकते हैं. बता दें इस पैकेज में आपकी यात्रा दिल्ली से शुरू होगी. अगर आपका भी आने वाले दिनों में शिरडी जाने का प्लान है तो आप इस पैकेज की डिटेल्स और खर्च चेक कर लें-

IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि रेलवे आपके लिए 2 दिन और 1 रात का शिरडी का पैकेज लेकर आया है. इसके लिए आपको 16590 रुपये प्रकि व्यक्ति खर्च करना होगा. 

आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
पैकेज का नाम - दिल्ली - शिरडी फ्लाइट पैकेज
डेस्टिनेशन कवर्ड - दिल्ली - शिरडी - दिल्ली
तारीख - 3 सितंबर, 17 सितंबर, 15 अक्टूबर 2022 और 12 नवंबर 2022 
कुल सीट - 10 
ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट
क्लास - डीलक्स
कितने दिन का होगा पैकेज - 2 दिन और 1 रात

कितना होगा किराया?
इस पैकेज के कंफर्ट क्लास में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 17,350 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए आपको 15,500 रुपये खर्च करने होंगे और ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 15,300 रुपये खर्च होंगे. 

बच्चों का कितना होगा किराया?
अगर बच्चों के किराए की बात की जाए तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड बिद बैड का किराया 14,970 रुपये प्रति चाइल्ड होगा. चाइल्ड विदआउट बैड का किराया 13,870 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. इसके अलावा 2 से 4 साल तक के बच्चों का किराया 13,060 रुपये प्रति चाइल्ड लगेगा. 

मील की मिलेगी सुविधा
यात्रा के पहले दिन आपको मील में डिनर की सुविधा मिलेगा. इसके साथ ही अगले दिन आपको ब्रेकफास्ट मिलेगा. 

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा-
इस पैकेज में आपको आने-जाने का टिकट मिलेगा. 
इसके अलावा वेलकम ड्रिंक भी मिलेगा.
एक रात एसी रूम में रहने की व्यवस्था मिलेगी. 
शनि शिंगणापुर के लिए एसी ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा मिलेगी. 

ऑफिशियल लिंक पर करें विजिट
इसके अलावा पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://bit.ly/2Uf1gEg पर विजिट कर सकते हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news