कोटक महिंद्रा बैंक के प्रॉफ‍िट में 10 प्रत‍िशत की तेजी, शेयर में द‍िखाई देगा एक्‍शन?
Advertisement
trendingNow12606549

कोटक महिंद्रा बैंक के प्रॉफ‍िट में 10 प्रत‍िशत की तेजी, शेयर में द‍िखाई देगा एक्‍शन?

Kotak Mahindra Bank Share Price: प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक का नेट प्रॉफ‍िट एकल आधार पर दिसंबर तिमाही में 3,304 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले फाइनेंश‍ियल ईयर की समान तिमाही में 3,005 करोड़ रुपये जबकि जुलाई-सितंबर तिमाही में 3,343 करोड़ रुपये रहा था. 

कोटक महिंद्रा बैंक के प्रॉफ‍िट में 10 प्रत‍िशत की तेजी, शेयर में द‍िखाई देगा एक्‍शन?

Kotak Mahindra Bank Q3 Results: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में सोमवार (20 जनवरी) के कारोबारी सत्र में तेजी देखने को म‍िल सकती है. इससे पहले शुक्रवार को बैंक का शेयर ढाई प्रत‍िशत से ज्‍यादा की ग‍िरावट के साथ 1758.65 रुपये पर बंद हुआ है. शेयर में तेजी का कारण कोटक महिंद्रा बैंक के प्रॉफ‍िट में आया उछाल माना जा रहा है. बैंक का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफ‍िट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 10.22 प्रतिशत बढ़कर 4,701 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बैंक की कुल आमदनी भी बढ़ी

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 4,265 करोड़ रुपये रहा था और जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही में 5,44 करोड़ रुपये रहा था. प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक का नेट प्रॉफ‍िट एकल आधार पर दिसंबर तिमाही में 3,304 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले फाइनेंश‍ियल ईयर की समान तिमाही में 3,005 करोड़ रुपये जबकि जुलाई-सितंबर तिमाही में 3,343 करोड़ रुपये रहा था. बैंक की कुल आमदनी इस त‍िमाही में बढ़कर 16,050 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,096 करोड़ रुपये रही. 

NPA में आया मामूली सा उछाल
कंपनी का खर्च दिसंबर तिमाही में 10,869 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में 9,530 करोड़ रुपये का था. कंपनी का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात तीन महीने पहले के 1.49 प्रतिशत से बढ़कर 1.50 प्रतिशत हो गया. कुल प्रावधान दिसंबर तिमाही में बढ़कर 794 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 579 करोड़ रुपये से और चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 660 करोड़ रुपये था.

शेयर का हाल
कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर शुक्रवार को ढाई प्रत‍िशत से ज्‍यादा की ग‍िरावट के साथ 1758.65 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 1,544 रुपये और हाई लेवल 1,953 रुपये है. शुक्रवार के कारोबारी सत्र में शेयर 1748 रुपये के लो लेवल तक गया और इसने 1799.20 रुपये के हाई को टच क‍िया. कारोबारी सत्र के अंत‍िम सप्‍ताह में शेयर में आई ग‍िरावट के बाद बैंक का मार्केट कैप घटकर 3,49,650 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

Trending news