FD Rate Hike: नए साल से पहले SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दी खुशखबरी, आज से लागू हुआ ब्‍याज बढ़ने का न‍ियम
Advertisement
trendingNow12030716

FD Rate Hike: नए साल से पहले SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दी खुशखबरी, आज से लागू हुआ ब्‍याज बढ़ने का न‍ियम

SBI FD Rates: सात दिन से 45 द‍िन में मैच्‍योर होने वाली एफडी के लिए एसबीआई (SBI) ने ब्‍याज दर में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की है. इन जमा पर आपको 3.50% की दर से ब्याज म‍िलेगा.

FD Rate Hike: नए साल से पहले SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दी खुशखबरी, आज से लागू हुआ ब्‍याज बढ़ने का न‍ियम

FD Latest Rate: अगर आपका अकाउंट एसबीआई (SBI) में है या आपने बैंक में सेव‍िंग कर रखी है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. एसबीआई (SBI) ने एफडी (FD) पर ब्याज दर में इजाफा कर द‍िया है. बढ़ी हुई ब्याज दर 2 करोड़ से कम की एफडी पर लागू है. नई दर को 27 दिसंबर 2023 से लागू क‍िया गया है. बैंक ने एक साल से ज्‍यादा और दो साल से कम, 2 साल ज्‍यादा और 3 साल से कम और पांच साल से ज्‍यादा वाले सभी टेन्‍योर पर ब्‍याज दर बढ़ाई गई है. इससे पहले बैंक ऑफ‍ इंड‍िया, डीसीबी बैंक और फेडरल बैंक ने भी ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया है. 45 द‍िन में मैच्‍योर होने वाली एफडी के लिए एसबीआई (SBI) ने ब्‍याज दर में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की है.

5 साल से कम में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75% ब्‍याज

सात दिन से 45 द‍िन में मैच्‍योर होने वाली एफडी के लिए एसबीआई (SBI) ने ब्‍याज दर में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की है. इन जमा पर आपको 3.50% की दर से ब्याज म‍िलेगा. 46 दिन से 179 दिन वाली एफडी पर 25 बेस‍िस प्‍वाइंट ब्‍याज बढ़ाया गया है और इस पर 4.75% की दर से ब्‍याज म‍िलेगा. 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर बैंक ने 50 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की है. इन एफडी पर 5.75% की दर से ब्याज म‍िलेगा. बैंक ने 211 दिन से लेकर एक साल से कम के टेन्‍योर पर 25 बेस‍िस प्‍वाइंट ब्‍याज बढ़ा द‍िया है. तीन साल से लेकर 5 साल से कम में मैच्योर होने वाली FD पर अब 6.75% ब्‍याज मिलेगा.

आज से लागू हुए नए FD रेट
> 7 दिन से 45 दिन 3.50%
> 46 दिन से 179 दिन 4.75%
> 180 दिन से 210 दिन 5.75%
> 211 दिन से 1 साल से कम 6%
> 1 साल से 2 साल से कम 6.80%
> 2 साल से 3 साल से कम 7.00%
> 3 साल से 5 साल से कम 6.75%
> 5 साल और 10 साल तक 6.50%

सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए एफडी पर म‍िलने वाली ब्‍याज दर
सीन‍ियर स‍िटीजन को बैंक की तरफ से इन जमाओं पर 50 बेस‍िस प्‍वाइंट ज्‍यादा ब्‍याज म‍िलेगा. नई बढ़ोतरी के बाद एसबीआई ने सात दिन से लेकर 10 साल तक में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 4 से 7.5% तक का ब्‍याज कर द‍िया है. एसबीआई ने आखिरी बार एफडी रेट में फरवरी 2023 में बदलाव क‍िया था.

7 दिन से 45 दिन 4%
46 दिन से 179 दिन 5.25%
180 दिन से 210 दिन 6.25%
211 दिन से एक साल से कम 6.5%
1 साल से 2 साल से कम 7.30%
2 साल से 3 साल से कम 7.50%
3 साल से 5 साल से कम 7.25
5 साल और 10 साल तक 7.5%

इसके साथ ही एसबीआई दिसंबर 2023 में टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने वाला पांचवां बैंक बन गया. इससे पहले बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और डीसीबी ने भी अपने टर्म डिपॉजिट प्‍लान में ब्‍याज दर को लेकर इजाफा क‍िया था. ब्‍याज दर में यह बढ़ोतरी तब हुई है जब आरबीआई (RBI) ने 8 दिसंबर की एमपीसी बैठक में लगातार पांचवीं बार रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है.

Trending news