Petrol Price: अपने ही लोगों की जेब खाली कर रहा पाकिस्तान! पेट्रोल हुआ 330 रुपये के पार
Advertisement
trendingNow11873810

Petrol Price: अपने ही लोगों की जेब खाली कर रहा पाकिस्तान! पेट्रोल हुआ 330 रुपये के पार

Pakistan: पेट्रोल की कीमतें अगर बढ़ जाए तो उसका असर देश के लोगों पर भी काफी पड़ता है. अब पाकिस्तान में एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है. इसका असर भी लोगों पर देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं कि पाकिस्तान अब कितनी कीमत बढ़ा दी है.

Petrol Price: अपने ही लोगों की जेब खाली कर रहा पाकिस्तान! पेट्रोल हुआ 330 रुपये के पार

Diesel Price: आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान के लोगों को अब एक और झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तान में पहले से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें काफी ज्यादा थी. वहीं अब एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. पाकिस्तान ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि की घोषणा की. इसके साथ ही लोगों को पाकिस्तान में अब बढ़ी हुई कीमतें पेट्रोल और डीजल की देनी होगी.

पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत
पाकिस्तान में पहले से ही पेट्रोल की कीमतें 300 रुपये के पार पहुंच चुकी है. इसके साथ ही अब ताजा इजाफा होने से पेट्रोल के दाम में और तेजी आ गई है. जिसके कारण पाकिस्तान की जनता पर काफी असर देखने को मिल रहा है. पहले से ही उच्च मुद्रास्फीति से जूझ रहे दक्षिण एशियाई देश पाकिस्तान के लिए यह दो सप्ताह में दूसरी बड़ी वृद्धि है.

इतने बढ़े दाम
पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सरकार ने पेट्रोल की कीमतें 26.02 रुपये बढ़ाकर 331.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 17.34 रुपये बढ़ाकर 329.18 रुपये प्रति लीटर कर दी हैं. यह कदम केंद्रीय बैंक के जरिए अप्रत्याशित रूप से अपनी बेंचमार्क ब्याज दर को 22% पर बनाए रखने के एक दिन बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि मुद्रास्फीति अक्टूबर में धीमी होने से पहले सितंबर में काफी बढ़ने की संभावना है और उसके बाद नीचे की ओर बनी रहेगी. 

पाकिस्तान में महंगाई
वहीं 241 मिलियन लोगों के आबादी वाले देश पाकिस्तान में उपभोक्ता कीमतें अगस्त में 27.4% बढ़ीं. बढ़ती मुद्रास्फीति और घटते विदेशी मुद्रा भंडार से जूझ रहा संकटग्रस्त देश पाकिस्तान जुलाई में 3 अरब डॉलर के आईएमएफ लोन पर सहमति के बाद आर्थिक स्थिरता की राह पर चलने की कोशिश कर रहा है.

Trending news