GK Quiz: हमारा मोबाइल नंबर अक्सर 6, 7, 8 या 9 नंबर से ही शुरू होता है, ऐसा क्यों?
Advertisement
trendingNow12651180

GK Quiz: हमारा मोबाइल नंबर अक्सर 6, 7, 8 या 9 नंबर से ही शुरू होता है, ऐसा क्यों?

GK Quiz: जॉब इंटरव्यू में कई बार जीके से जुड़े अतरंगी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाबों के जरिए में कैंडिडेट्स को परखा जाता है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. 

GK Quiz: हमारा मोबाइल नंबर अक्सर 6, 7, 8 या 9 नंबर से ही शुरू होता है, ऐसा क्यों?

GK Quiz In Hindi: आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे समेत अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो शायद आपने पहले कभी पढ़े या सुने न हो. वहीं, अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. 

सवाल - फोन नंबर में +7 का क्या मतलब होता है?
जवाब - वर्तमान में, +7 देश कोड ITU द्वारा केवल दो देशों कजाकिस्तान और रूसको सौंपा गया है. 

सवाल - पूरे सप्ताह में कितने मिनट होते हैं?
जवाब - एक सप्ताह में कुल 10,080 मिनट होते हैं. 

सवाल - गाड़ियों से निकलने वाली गैस कौन सी है?
जवाब - कार्बन मोनोऑक्साइड.

GK Quiz: एक लड़की की उम्र 25 साल है, लेकिन उसकी मां महज 20 साल की है, बताओ कैसे?

सवाल - सोने की शुद्धता को किसमें परिभाषित किया जाता है?
जवाब - गोल्ड की प्योरिटी की पहचान कैरेट में होती है.  

सवाल - विश्व का एकमात्र देश जिसका ध्वज वर्गाकार या आयताकार नहीं है?
जवाब - नेपाल दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जिसकानेशनल फ्लैग स्क्वैयर या रेक्टेंगल नहीं, यह ट्राएंगल शेप का होता है. यह ध्वज दो त्रिभुजों का संयोजन है, जिसमें लाल रंग नेपालियों की बहादुरी को दर्शाता है, नीले रंग की बॉर्डर शांति और सद्भाव का प्रतिनिधित्व करती है. 

सवाल - हमारा मोबाइल नंबर 6, 7, 8 या 9 नंबर से ही क्यों शुरू होता है?
जवाब - वन (1) नंबर का यूज स्पेशल सर्विसेस या फोर्स के कॉन्टैक्ट नंबर्स के लिए होता है, जैसे पुलिस, फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस आदि. वहीं, 2, 3, 4 या 5 नंबर्स से लैंडलाइन नंबर की शुरुआत होती हैं, इसलिए मोबाइल नंबर्स बाकी के नंबर 6, 7, 8 और 9 से ही शुरू होते हैं.

GK Quiz: किस राजा ने अपने पिता की हत्या करके अपनी मां से शादी की थी?
 

Trending news