ICAI ने जारी की CA फाइनल समेत इन एग्जाम्स की डेट, ये रहा पूरा टाइम टेबल
Advertisement
trendingNow12342787

ICAI ने जारी की CA फाइनल समेत इन एग्जाम्स की डेट, ये रहा पूरा टाइम टेबल

ICAI releases CA November 2024: नवंबर 2024 की परीक्षाएं 8 (आठ) विदेशी परीक्षा शहरों, अबू धाबी, बहरीन, थिम्पू (भूटान), दोहा, दुबई, काठमांडू (नेपाल), कुवैत और मस्कट में भी आयोजित की जाएंगी.

ICAI ने जारी की CA फाइनल समेत इन एग्जाम्स की डेट, ये रहा पूरा टाइम टेबल

ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) ने आज CA Final यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होने पर छात्रों को eservices.icai.org वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा. आईसीएआई की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, फाइनल कोर्स की परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 1, 3 और 5 नवंबर को होगी. वहीं ग्रुप 2 के लिए ये परीक्षा 7, 9 और 11 नवंबर को आयोजित की जाएगी. इंटरनेशनल टैक्सेशन – असेसमेंट टेस्ट (INTT – AT) की परीक्षा 9 और 11 नवंबर को होगी.

इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (IRM) की टेक्निकल परीक्षा 5, 7, 9 और 11 नवंबर को आयोजित की जाएगी. सीए परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और 20 अगस्त तक चलेगी. अगर आपने फॉर्म भरते समय कोई गलती कर दी है तो उसे ठीक करने के लिए 24 अगस्त से 26 अगस्त तक का समय दिया जाएगा.

नवंबर 2024 की परीक्षाएं 8 (आठ) विदेशी परीक्षा शहरों, अबू धाबी, बहरीन, थिम्पू (भूटान), दोहा, दुबई, काठमांडू (नेपाल), कुवैत और मस्कट में भी आयोजित की जाएंगी. परीक्षा का समय (स्थानीय समयानुसार):

  • अबु धाबी, दुबई और मस्कट केंद्रों पर परीक्षा दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी, जो कि भारत समय शाम 2 बजे के बराबर है.

  • बहरीन, दोहा और कुवैत केंद्रों पर परीक्षा सुबह 11.30 बजे शुरू होगी, जो कि भारत समय शाम 2 बजे के बराबर है.

  • काठमांडू (नेपाल) केंद्र पर परीक्षा ढाई बजे (नेपाल समयानुसार) शुरू होगी, जो कि भारत समय शाम 2 बजे के बराबर है.

  • थिम्पू (भूटान) केंद्र पर परीक्षा ढाई बजे (भूटान समयानुसार) शुरू होगी, जो कि भारत समय शाम 2 बजे के बराबर है.

UP: उत्तर प्रदेश का एक ऐसा गांव, जिसने देश को दिए सबसे ज्यादा IAS और IPS ऑफिसर

फाइनल परीक्षाओं के कैंडिडेट्स को पेपर का उत्तर देने के लिए अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम चुनने की अनुमति होगी. डिटेल जानकारी https://eservices.icai.org पर होस्ट किए गए मार्गदर्शन नोट्स में मिलेगी. हालांकि, पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स के संबंध में परीक्षाओं का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा: इंटरनेशनल टेक्सेशन - असेस्मेंट टेस्ट (आईएनटीटी - एटी) और इंश्योरेंस एंड टेक्निकल मैनेजमेंट (आईआरएम) टेक्निकल एग्जाम.

Success Story: डॉक्टरी छोड़ पहले बनीं IPS फिर IAS, ऐसा रहा खूबसूरत महिला अफसर का सफर

TAGS

Trending news