IGNOU Admission 2025: इग्नू में एडमिशन की पुष्टि के बाद, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल, scholarships.gov.in के माध्यम से भारत सरकार की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा.
Trending Photos
IGNOU January Admission Registration: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2025 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाने की घोषणा की है, जो अब 28 फरवरी निर्धारित की गई है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, आवेदकों को तय फॉर्मेट में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. इग्नू ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स समेत कई तरह के प्रोग्राम प्रदान करता है, जिसमें जनवरी और जून दोनों सेशन में एडमिशन उपलब्ध है.
रजिस्ट्रेशन की मूल आखिरी तारीख 31 जनवरी थी, जिसे अब उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए अतिरिक्त समय प्रदान करने के लिए बढ़ा दिया गया है.
इग्नू रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के स्टेप
– आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.
– 'IGNOU रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें.
– प्रारंभिक रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए पर्सनलाइज्ड और बेसिक एकेडमिक डिटेल दर्ज करें.
– एक यूजरनेम चुनें और एक पासवर्ड बनाएं.
– अलॉट क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और इग्नू 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा करें.
– फोटो, साइन, कास्ट सर्टिफिकेट और एजुकेशनल सर्टिफिकेट जैसे स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
– इग्नू 2025 रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म जमा करें.
– भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
Top 7 Medical Courses: भारत में 12वीं के बाद आप कर सकते हैं ये टॉप 7 मेडिकल कोर्स
उम्मीदवारों के पास रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से सीधे अपना आवेदन रद्द करने का ऑप्शन है. यह ध्यान रखना जरूरी है कि आवेदन रद्द करने के अनुरोध ईमेल या iGRAM के माध्यम से नहीं भेजे जाने चाहिए. एक बार आवेदन रद्द हो जाने के बाद, इसे बहाल नहीं किया जा सकता है, और किसी भी लागू धनवापसी को विश्वविद्यालय की नीतियों के अनुसार संसाधित किया जाएगा.
UPSC: यूपीएससी के बाद क्या होता है? सिविल सर्वेंट ने बताया कैसे होती है LBSNAA में लाइफ
इग्नू में एडमिशन की पुष्टि के बाद, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल, scholarships.gov.in के माध्यम से भारत सरकार की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए रिकमंड किया जाता है.
One-Year BEd Course: कौन कर सकता है एक साल का बीएड कोर्स? ये हैं जरूरी क्वालिफिकेशन