RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से ग्रुप डी के 32,438 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए उम्मीदवार 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने CEN नंबर 08/2024 के तहत ग्रुप D पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत आज, 23 जनवरी 2025 से कर दी है. इसका नोटिफिकेशन 21 जनवरी 2025 को जारी किया गया था. इस भर्ती अभियान के तहत 32,438 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2025 है. ग्रुप D परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.
RRB ग्रुप D भर्ती 2025: पदों की डिटेल
इस भर्ती में कई प्रकार के पद शामिल हैं, जैसे:
- असिस्टेंट ब्रिज
- असिस्टेंट C&W
- असिस्टेंट डिपो (स्टोर्स)
- असिस्टेंट लोको शेड (डीजल)
- ट्रैक मेंटेनर
- केबिन मैन
- पॉइंट्समैन
बाकी पदों की डिटेल्ड जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
1. शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए.
2. ITI डिप्लोमा की अनिवार्यता समाप्त
- अब ग्रुप D पदों के लिए ITI डिप्लोमा अनिवार्य नहीं है. पहले, तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होने के साथ NCVT या ITI डिप्लोमा होना आवश्यक था. अब बिना ITI डिप्लोमा वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
- 18 से 36 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
- 1 जनवरी 2025 को आयु की गणना होगी.
- कोविड-19 महामारी के कारण, उम्मीदवारों को 3 साल की एकमुश्त आयु छूट दी गई है, ताकि जो उम्मीदवार पिछली भर्तियों में शामिल नहीं हो सके, उन्हें मौका मिल सके.
फिजिकल स्टैंडर्ड
पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
- 35 किलोग्राम वजन को 100 मीटर तक 2 मिनट में बिना रखे उठाकर चलना होगा.
- 1000 मीटर दौड़ को 4 मिनट 15 सेकंड में पूरा करना होगा.
महिला उम्मीदवारों के लिए:
- 20 किलोग्राम वजन को 100 मीटर तक 2 मिनट में बिना रखे उठाकर चलना होगा.
- 1000 मीटर दौड़ को 5 मिनट 40 सेकंड में पूरा करना होगा.
आवेदन शुल्क
- जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. यह शुल्क CBT परीक्षा में शामिल होने के बाद बैंक शुल्क काटकर वापस कर दिया जाएगा.
- PWBD, महिला, ट्रांसजेंडर, पूर्व सैनिक, SC/ST, अल्पसंख्यक समुदाय, और EBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है, जो बैंक शुल्क काटने के बाद वापस कर दिया जाएगा.
महत्वपूर्ण जानकारी
उम्मीदवार इस भर्ती के लिए समय पर आवेदन करें और अपनी कैटेगरी के अनुसार सभी निर्देशों का पालन करें. अधिक जानकारी के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.