SSC CGL Tier II Answer Key 2024: इस भर्ती अभियान के तहत केंद्र सरकार में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के 18236 पदों को भरा जाएगा.
Trending Photos
SSC Answer Key Objection Window: कर्मचारी चयन आयोग ने 21 जनवरी, 2025 को एसएससी सीजीएल टियर II आंसर की 2024 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, 2024 (टियर- II) के लिए उपस्थित हुए थे, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से प्रोविजनल आंसर की चेक कर सकते हैं.
कैंडिडेट्स की रिस्पॉन्स सीट समेत प्रोविजनल आंसर की अब आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने रजिस्ट्रेशन लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके इसे देख सकते हैं.
आंसर की आपत्ति विंडो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर खुल गई है और 24 जनवरी, 2025 को बंद हो जाएगी. जो उम्मीदवार आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाना चाहते हैं, उन्हें चुनौती दिए गए हर सवाल/ जवाब के लिए 100 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा. 24.01.2025 को शाम 06.00 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदन किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
आयोग ने कैंडडेट्स से अपने-अपने रिस्पॉन्स सीट का प्रिंटआउट लेने को भी कहा है, क्योंकि इसे एक तय समय-सीमा के बाद यह उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.
एसएससी सीजीएल टियर II आंसर की 2024: कैसे करें चेक
प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं.
1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध एसएससी सीजीएल टियर II आंसर की 2024 नोटिस पर क्लिक करें.
3. एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां कैंडिडेट्स को आंसर की लिंक पर क्लिक करना होगा.
4. फिर से एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडिडेट्स को लॉगिन डिटेल दर्ज करनी होगी.
5. अब सबमिट पर क्लिक करें और आपकी आंसर की आपके सामने स्क्रीन पर होगी.
6. आंसर की चेक करें और उसे डाउनलोड करें.
7. आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
SSC CGL Tier II Answer Key 2024 Direct link
एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, 2024 (टियर II) 18, 19 और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी.
सब इंस्पेक्टर भर्ती के एग्जाम की आंसर की जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जून को शुरू हुई और 24 जुलाई, 2024 को खत्म हुई. इस भर्ती अभियान के तहत केंद्र सरकार में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के 18236 पदों को भरा जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
Sarkari Naukri 2025: टीचर के 10758 पदों पर निकली नौकरी, ये सब्जेक्ट वाइज डिटेल