Highest Paying Jobs: हाई-सैलरी जॉब्स पाने के लिए PGDM स्टूडेंट्स के लिए ये हैं स्पेशलाइज्ड कोर्स
Advertisement
trendingNow12266013

Highest Paying Jobs: हाई-सैलरी जॉब्स पाने के लिए PGDM स्टूडेंट्स के लिए ये हैं स्पेशलाइज्ड कोर्स

High Salary Package Jobs: ये स्पेशलाइज्ड कोर्सज करियर बनाने के मौके से जुड़े कई ऑप्शन देते हैं. टॉप लेवल के बिजनेस में इनकी मांग ज्यादा है.

Highest Paying Jobs: हाई-सैलरी जॉब्स पाने के लिए PGDM स्टूडेंट्स के लिए ये हैं स्पेशलाइज्ड कोर्स

PGDM स्टूडेंट्स के लिए, हाई -सैलरी जॉब्स हासिल करना प्राथमिकता होता है. उनके द्वारा चुने गए स्पेशलाइजेशन कोर्सज उनके करियर के मौकों और कमाई पर बहुत असर डालते है क्योंकि हर एक वर्क एरिया में अलग-अलग स्किल सेट्स और उद्योग की मांगें पूरी करते हैं. आज के जॉब मार्केट में किसी सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन होना बहुत फायदेमंद है क्योंकि उनकी बहुत मांग है. पॉपुलर और लुभावने स्पेशलाइज्ड कोर्सज में मार्केटिंग, फाइनेंस, बिजनेस एनालिटिक्स, ऑपरेशंस एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और इंटरनेशनल बिज़नेस शामिल हैं. ये स्पेशलाइज्ड कोर्सज कैरियर बनाने के मौके से जुड़े कई ऑप्शन देते हैं. टॉप लेवल के बिजनेस में इनकी मांग ज्यादा है.

मार्केटिंग
मार्केटिंग एक रिवॉर्डिंग करियर है, जिसमें डिजिटल मार्केटिंग, ब्रांड मैनेजमेंट और सेल्स के क्षेत्र में इससे जुड़े पदों की डिमांड है. यहां पर्फोर्मेंश बेस्ड इन्सेंटिव्स होते हैं, जो टारगेट पूरा करने और बिजने बढ़ाने को बढ़ावा देने के लिए स्पेशलिस्ट्स को इन्सेंटिव्स देते हैं. साथ ही डिजिटल मार्केटर ब्रांड विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन चैनल्स का इस्तेमाल करते हैं. 

फाइनेंस 
फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, फाइनेंशियल एनालिसिस और कॉर्पोरेट फाईनेंस जैसी आकर्षक भूमिकाओं के लिए एंट्री गेट हैं. ये पद अपने शानदार सैलरी और ग्रोथ करने की क्षमता के लिए फेमस हैं. फाइनेंस पर फोकस करके, PGDM के स्टूडेंट्स उन मौकों का फायदा ले सकते हैं जो फाईनेंस इंडस्ट्री में मोटी सैलरी और अच्छा करियर प्रदान करते हैं.

डेटा एनालिटिक्स
डेटा एनालिटिक्स में स्पेशलाइजेशन PGDM स्टूडेंट्स अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जैसे-जैसे कंपनियां डेटा के मुताबिक फैसले लेने पर भरोसा कर रही हैं, कॉम्प्लेक्स डेटा सेट्स की व्याख्या करने वाले स्किल्ड पेशेवरों की मांग बढ़ती जा रही है. डेटा एनालिस्ट्स ऑर्गेनाइजेशन्स को डेटा के आधार पर निर्णय लेने, संचालन को अनुकूलित करने और ग्रोथ के मौकों की पहचान करने में मदद करने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसमें अच्छी सैलरी पाने का भी मौका है. 

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
ऑर्गनाइजेशनल टेलेंट के मैनेजमेंट और टेलेंट  एक्यूजिशन और एंप्लॉयी रिलेशन में रिवॉर्डिंग करियर के मौकों की पेशकश के लिए ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट जरूरी है. एचआर पेशेवर कर्मचारियों की भर्ती, डेवलपमेंट और उन्हें (यह सुनिश्चित करते हुए कि कार्यबल कंपनी के टारगेट के अनुरूप है) बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. यह स्पेशलाइज्ड कोर्स जॉब्स में अलग-अलग पद प्रदान करता है जो कर्मचारियों की संतुष्टि और संगठनात्मक प्रदर्शन में बढ़ोतरी पर फोकस हैं.

इंटरनेशनल बिज़नेस
इंटरनेशनल बिजनेस स्टूडेंट्स को ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार करता है, जो इंटरनेशनल मार्केटिंग और इंटरनेशनल सप्लाई चेन मैनेजमेंट में अवसर प्रदान करता है. यह स्पेशलाइज्ड कोर्स इंटरनेशनल बिजनेस, कल्चरल डिफरेंस रेगुलेटरी स्ट्रक्चर की जटिलताओं को संचालित करने पर फोकस है. इस पेशे के प्रोफेशन मार्केट की पहुंच का विस्तार करने, सीमा पार से लेनदेन को मैनेज करने और ग्लोबल लेवल पर सप्लाई चेन ऑपरेशंस को अनुकूलित करने के लिए स्ट्रेटजी बनाते हैं. सीमाओं के पार एक्टिवली लेनदेन कर रहे बिजनेस के कारण, इंटरनेशनल बिज़नेस स्पेशलिस्ट्स की अच्छी-खासी मांग में हैं, जो ग्लोबस ग्रोथ और कंपटीशन को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

PGDM  में एक आइडियल  स्पेशलाइज्ड कोर्स चुनना हाई-सैलरी जॉब्स पाने की नींव रखता है.  फाइनेंस, मार्केटिंग और बिजनेस एनालिटिक्स जैसे प्रोफेशन में खास तौर पर इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, डिजिटल मार्केटिंग और डेटा एनालिसिस में शानदार मौके हैं. दिल्ली के FOSTIIMA बिजनेस स्कूल के चेयरमैन अनिल सोमानी के मुताबिक, हर एक स्पेशलाइज्ड कोर्स एक खास इंडस्ट्री की जरूरतों को टारगेट करता है, जो प्रोफेशनल ग्रोथ और आर्थिक सफलता के मौके प्रदान करता है. किसी की एजुकेशन/ नॉलेज को मार्केट की डिमांड के मुताबिक ढालना गंभीरता प्रदान करता है और साथ ही कंपटीटिव जॉब मार्किट में नौकरी की स्थिति में सुधार भी करता है. पर्सनल चॉइस को इंडस्ट्री के ट्रेंड्स के साथ जोड़कर, PGDM के स्टूडेंट एक रिवॉर्डिंग करियर बना सकते हैं जो प्रोफेशन संतुष्टि और आर्थिक सफलता दोनों प्रदान करते हैं.

Trending news