IAS Interview Questions: दुनिया की ऐसी कौन सी नदी है, जिसके पानी का रंग लाल है? जानें UPSC इंटरव्यू के ट्रिक सवाल
Advertisement
trendingNow11210253

IAS Interview Questions: दुनिया की ऐसी कौन सी नदी है, जिसके पानी का रंग लाल है? जानें UPSC इंटरव्यू के ट्रिक सवाल

UPSC Interview Questions: यूपीएससी में सफलता हासिल करने के लिए इंटरव्यू में बेहतर परफॉर्म करने की जरूरत होती है. जो लोग इंटरव्यू में बढ़िया नंबर हासिल करते हैं, वह अच्छी रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लेते हैं.

 

आईएएस इंटरव्यू के सवाल

UPSC Interview Tricky Questions: देश के लाखों युवाओं का सपना आईएएस अफसर बनने का होता है. हजारों कैंडिडेट्स हर साल प्री और मेंस परीक्षा पास करके इंटरव्यू तक पहुंचते हैं और सिविल सेवा का सपना पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. इंटरव्यू सिविल सेवा का फाइनल स्टेज होता है और जो लोग इसमें सफलता हासिल करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं. इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट्स को देश और दुनिया के तमाम ऐसे सवालों का सामना करना पड़ता है, जो काफी मुश्किल होते हैं. जो लोग इन सवालों के सही जवाब देते हैं, वे सफलता हासिल कर लेते हैं. आज आपको यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में बता रहे हैं.

1. दुनिया की ऐसी कौन सी नदी है, जिसके पानी का रंग लाल है?

जवाब- स्पेन की रिओ तिन्तो नदी का पानी लाल है. 

2. मनुष्य के शरीर के किस अंग से बिजली बनती है?

जवाब- दिमाग

3. एक लड़की अपने सभी कपड़े कब उतारती है?

जवाब- जब कपड़े सूख जाते हैं.

4. इंसान के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा माना जाता है?

जवाब- डॉल्फिन मछली

5. बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है?

जवाब- अधिकोष

6. बंगाल की खाड़ी किस स्टेट में है?

जवाब- बंगाल की खाड़ी लिक्विड स्टेट में है.

7. दुनिया में ऐसा कौन सा देश है, जहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह फ्री है?

जवाब- लक्जमबर्ग

8. विश्व के किस देश में सांप नहीं पाए जाते हैं?

जवाब- न्यूजीलैंड 

9. ऐसी कौन सी चीज है, जिसके डूबने पर कोई बचाने नहीं आता?

जवाब- सूरज

10. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे काटते, पीसते और बांटते हैं लेकिन खाते नहीं हैं?

जवाब- ताश के पत्ते 

यह भी पढ़ेंः TSRTC Recruitment 2022: इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के पास नौकरी का बढ़िया मौका, ऐसे करें अप्लाई

Trending news