जानें UP पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) को मिलती है कितनी सैलरी और किन भत्तों का मिलता है लाभ
Advertisement
trendingNow12030870

जानें UP पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) को मिलती है कितनी सैलरी और किन भत्तों का मिलता है लाभ

UP Police SI Salary Structure: यूपी पुलिस जल्द ही सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी. ऐसे में उम्मीदवारों को इस पद के लिए आवेदन करने से पहले सब इंस्पेक्टर को मिलने वाली सैलारी के बारे में जरूर जान लेना चाहिए.

जानें UP पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) को मिलती है कितनी सैलरी और किन भत्तों का मिलता है लाभ

UP Police Sub Inspector Salary & Allowance Benefits: यूपी पुलिस की तरफ से कांस्टेबल के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गए हैं. अब जल्द ही यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) के पदों के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, उन्हें पहले यह जरूर पता होना चाहिए कि यूपी पुलिस में एक सब इंस्पेक्टर (SI) को कितनी सैलरी दी जाती है और साथ ही उसे किन विभिन्न भत्तों (Allowances) का लाभ मिलता है.

इस पे स्केल के जरिए दी जाती है सैलरी
दरअसल, अगर एक उम्मीदवार को परीक्षा की तैयारी के दौरान ही यह पता लग जाए कि एक सब इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है, तो उसको भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए काफी प्रोत्साहन मिलता है. सबसे पहले आपको बता दें कि यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात एक अफसर को 9,300 रुपये से लेकर 34,800 रुपये तक का पे स्केल दिया जाता है. वहीं, साथ ही उन्हें 4,200 रुपये का ग्रेड पे भी मिलता है.

इतनी होती है यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर की इन हैंड सैलरी
इसके अलावा एक सब इंस्पेक्टर को हाउस रेंट अलाउंस, महंगाई भत्ते समेत अन्य अलाउंस भी दिए जाते हैं, जिसका अगर पूरी तरह से कैल्कुलेश किया जाए, तो यूपी में एक सब इंस्पेक्टर को 24,000 रुपये से लेकर 80,400 रुपये के बीच इन हैंड सैलरी प्राप्त होती है. उम्मीदवार नीचे यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर की सैलरी का स्ट्रक्चर भी देख सकते हैं और साथ ही वे ये भी जान सकते हैं कि एक सब इंस्पेक्टर को कौन-कौन से भत्ते दिए जाते हैं. 

UP Police Sub Inspector Salary Sturcture: यहां देखें यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर की सैलरी का स्ट्रक्चर 

- बेसिक पे - 9,300 रुपये से लेकर 34,800 रुपये तक

- ग्रेड पे - 4,200 रुपये

- एचआरए एवं महंगाई भत्ता - 13,500 रुपये

- सैलरी - 27,900 रुपये से लेकर 1,04,400 रुपये

- कटौती - 4,000 रुपये से लेकर 24,000 रुपये तक

- इन हैंड सैलरी - 24,000 रुपये से लेकर 80,400 रुपये तक 

UP Police Sub Inspector Allowances Benefits: ये हैं यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर को मिलने वाले भत्ते

1. डियरनेस अलाउंस (DA)
2. ट्रैवल अलाउंस (TA)
3. हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
4. सिटी कंपनसेटरी अलाउंस (CCA)
5. राशन मनी अलाउंस (RMA)
6. मेडिकल अलाउंस
7. वर्दी अलाउंस
8. रिस्क अलाउंस
9. दिवाली पर बोनस
10. लॉन्ड्री अलाउंस
11. एक माह का अतिरिक्त सैलरी

Trending news