SBI Clerk Prelims Exam Date 2025: प्रारंभिक परीक्षा में 100 नंबर के लिए होगी और इसमें 100 सवाल होंगे और यह ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.
Trending Photos
Sarkari Naukri Exam SBI: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में क्लर्क (जूनियर असिस्टेंट) के पद पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा तारीख की घोषणा कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, प्रारंभिक परीक्षा 22, 27 और 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी. परीक्षा 01 मार्च को भी आयोजित की जाएगी. जिन छात्रों ने 17 दिसंबर से 7 जनवरी तक SBI क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड के मुताबिक इन तारीखों पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड तारीख 2025
इसके लिए एडमिट कार्ड 10 फरवरी को बैंक की वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से एडमिट कार्ड के बारे में ज्यादा जानकारी पा सकते हैं.
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 2024-25
प्रारंभिक परीक्षा में 100 नंबर के लिए होगी और इसमें 100 सवाल होंगे और यह ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 3 सेक्शन होंगे-
प्रत्येक सेक्शन को पूरा करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा. ऑब्जेक्टिव टेस्ट में गलत जवाबों के लिए नेगेटिव मार्क्स दिए जाएंगे. हर गलत जवाब के लिए 1/4 नंबर काट लिए जाएंगे. पर्सनल टेस्ट के लिए कोई न्यूनतम योग्यता मार्क्स निर्धारित नहीं हैं.
Naukri 2025: राजस्थान में 40 साल वालों तक के लिए निकली हैं 13398 नौकरी, चेक कर लीजिए पूरी डिटेल
उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा) और निर्दिष्ट चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा के आधार पर होगी. मुख्य परीक्षा मार्च/ अप्रैल 2025 के महीने में आयोजित की जाएगी.