SBI Clerk की निकली है वैकेंसी, इतनी होती है इनहैंड सैलरी, साथ ही मिलते हैं ये भत्ते और सुविधाएं
Advertisement
trendingNow11969065

SBI Clerk की निकली है वैकेंसी, इतनी होती है इनहैंड सैलरी, साथ ही मिलते हैं ये भत्ते और सुविधाएं

SBI Clerk Jobs 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बंपर वैकेंसी निकाली है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एसबीआई क्लर्क को मिलने वाली इनहैंड सैलरी, पे स्केल, भत्तों, सुविधाओं और प्रमोशन के नियमों के बारे में. 

SBI Clerk की निकली है वैकेंसी, इतनी होती है इनहैंड सैलरी, साथ ही मिलते हैं ये भत्ते और सुविधाएं

SBI Clerk Jobs 2023: एसबीआई ने क्लर्क के 8,238 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 दिसंबर है. क्या आप जानते हैं कि एसबीआई में क्लर्क की पोस्ट पर कितनी सैलरी और कौन-कौन सी फैसिलिटी कैंडिडेट को दी जाती है. 

एसबीआई क्लर्क की सैलरी 
क्लर्क की सैलरी की बात करें तो एसबीआई में क्लर्क के तौर पर शुरुआत में आपको हर महीने 26,000 से लेकर 29,000 रुपये तक सैलरी दी जाती है. हालांकि, अर्बन और रूरल एरिया में नौकरी करने वालों की सैलरी में अंतर होता है. स्टेट बैंक ने इस बार क्लर्क की सैलरी रिवाइज की है. 

रिवाइज सैलरी
अब एसबीआई क्लर्क का नया पे स्केल 1230/3-24590-1490/4-30550-1730/7-42600-3270/1-45930-1990/1-47920 रुपये हो गया. 
इससे पहले यह 1765-655/3-13730-815/3-16175-980/4-20095-1145/7-28110- 2120/1- 30230-1310/1-31450 रुपये था.

अब एसबीआई क्लर्क की बेसिक सैलरी 17900 रुपये प्रतिमाह होगी, जिसमें सालाना 1,000 रुपये का इजाफा होगा. एसबीआई क्लर्क की अधिकतम बेसिक सैलरी 47,920 रुपये प्रति माह है.

भत्ते
महंगाई भत्ता
मकान किराया भत्ता
यात्रा भत्ता
विशेष भत्ता
शहर भत्ता
मेडिकल अलाउंस
न्यूजपेपर अलाउंस
फर्नीचर अलाउंस

क्लर्क को मिलती हैं ये फैसिलिटी
एसबीआई क्लर्क को फाइनेंशियल सिक्योरिटी, सैलरी में स्थिरता, मेडिकल इंश्योरेंस, प्रोविडेंट फंड जैसी फैसिलिटी मिलती हैं. इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण लाभ में पेंशन, मेडिकल लीव फेयर आदि भी शामिल हैं.

एसबीआई क्लर्क प्रमोशन
एसबीआई क्लर्क इन कैडर ऑफिसर कैडर इन दो तरह से प्रमोशन होता है-
इन कैडर प्रमोशन- 
यह प्रमोशन होम पोस्टिंग बेस्ड होता है, जो समयबद्ध प्रमोशन है. इसमें कुल सैलरी पर 1,800 रुपये का विशेष भत्ता दिया जाता है. क्लर्क का प्रमोशन 10 साल की सर्विस के बाद असिस्टेंट सीनियर असिस्टेंट के पद पर हो जाता है. वहीं, 20 साल की सर्विस के बाद स्पेशल असिस्टेंट बनता है, जिसमें 2,500 रुपये का विशेष भत्ता दिया जाता है. एसबीआई में 30 साल की सर्विस के बाद सीनियर स्पेशल असिस्टेंट के पद पर प्रमोशन होता है, जिसमें 3,500 रुपये का विशेष भत्ता मिलता है.

ऑफिर कैडर प्रमोशन -
असिस्टेंट 3 साल की सर्विस के बाद ट्रेनी ऑफिसर बन सकता है, जिसके लिए इंटर्नल रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू क्लियर करना होता है. इसमें चयनित कैंडिडेट्स को ट्रेनी ऑफिसर के तौर पर दो साल प्रोबेशन पर रखा जाता है. इसके बाद उनका इंटरव्यू लिया जाता है और उन्हें मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड (स्केल II) में इनक्लूड कर लिया जाता है या क्लर्क ग्रेड में वापस भेज दिया जाता है. एक असिस्टेंट जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड में भी स्केल I ऑफिसर बन सकता है, जिसके लिए फास्ट ट्रैक चैनल में 6 साल की सर्विस या जनरल ट्रैक चैनल में 12 साल की सर्विस पूरी का हो. तेजी से प्रमोशन पाना है तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस द्वारा आयोजित JAIIB और CAIIB परीक्षाएं क्लियर करनी होती हैं. 

Trending news